REET Result 2022: सरकारी नौकरी की कोशिश में जुटे कई अभ्यर्थी REET की परीक्षा पास कर सरकारी नौकरी प्राप्त करते हुए अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं. लेकिन यह सफर इतना भी आसान नहीं है. बता दें कि इस अभ्यर्थियों में से कोई पिता का सपना पूरा करना चाहती है तो किसी के कंधों पर घर की जिम्मेदारी का बोझ है। कई सारे Students कर्ज लेकर पढ़ाई कर रहे हैं जिसमे ज्यादातर Students कोई सरकारी नौकरी हासिल कर रिश्तेदारों के तानों का जवाब देना चाहती है।
ऐसे समय में Reet की तैयारी इन अभ्यर्थियों के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बन गई है. अभ्यर्थी इस अग्नि परीक्षा की तैयारी बड़ी ही जोर शोर से कर रही हैं. ज्यादातर Candidate अपने घर परिवार को छोड़कर कई किलोमीटर दूर जयपुर, जोधपुर जैसे शहरों में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
इस पोस्ट में
आपको जानकारी के लिए बता दें कि Reet परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। जिसके कारण बहुत से अभ्यर्थियों का इस साल सरकारी नौकरी पाने का सपना टूट गया था. हालांकि राजस्थान सरकार ने अभ्यर्थियों की मेहनत पर पानी नहीं फिरने दिया और परीक्षा का आयोजन दोबारा कराने का फैसला कर लिया. इसके बाद टूटे हुए सपने को फिर से साकार करने के लिए इस समय करीब 20 लाख से भी अधिक Candidate इस परीक्षा के लिए मेहनत कर रहे हैं. परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को होना है। जिस कारण अभ्यर्थी अपने कमरे से बाहर तक नहीं निकल रहे हैं. कई अभ्यर्थी लाइब्रेरी में 10 से 12 घंटे तक मैराथन स्टडी भी कर रहे हैं।
ये छोटी बच्ची गाती है और मम्मी बजाती हैं, गजब की जोड़ी है मां बेटी की
13 साल का यह बच्चा चला रहा है 100 करोड़ की कम्पनी, 200 लोगों को देता है जॉब
इसी तरह से परीक्षा की तैयारी कर रही अभ्यर्थी पार्वती कुमारी का लक्ष्य है कि वो इस परीक्षा को पास कर सरकारी नौकरी हासिल करे और अपने रिश्तेदारों द्वारा दिए जानें वाले तानों का तगड़ा जवाब दे सके। राजस्थान के सिरोही की रहने वाली Parvati Kumari पार्वती कुमारी बताती हैं कि वह बचपन से टीचर बनना चाहती थी. जिसके चलते कक्षा 12वीं पास कर उन्होंने प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया था.
शिक्षक के तौर पर नौकरी करते हुए उन्होंने बेसिक स्कूल टीचर कोर्स BSTC भी कर लिया था।लेकिन इसी दौरान घर वालों ने उनकी शादी भी कर दी. पार्वती का कहना है कि शादी के बाद से ही पति Husaband से उनकी अनबन रहने लगी।
REET Result 2022, जिसके बाद उनके पति ने उन्हें छोड़ दिया था. लेकिन इन सबको पीछे छोड़ते हुए उन्होंने REET की तैयारी शुरू कर दी. पार्वती ने पिछले साल REET की परीक्षा दी थी, लेकिन उनका Selection नहीं हो पाया था. ऐसे में उन्होंने एक बार फिर से Teacher बनने के लिए परीक्षा की कड़ी तैयारी शुरू कर दी है।
REET Result 2022 पार्वती कहती हैं कि कोचिंग फीस से लेकर कमरे का किराया जैसे कई खर्चों को निकालना उनके लिए बेहद मुश्किल था. इसलिए उन्होंने खुद का खर्चा उठाने के लिए लाइब्रेरी में attendant की नौकरी जॉइन कर ली।जिसके बाद आज पार्वती Library के मैनेजमेंट से लेकर बाकी सारे काम भी देखती ही हैं और इसी के साथ REET रीट की तैयारी भी कर रही हैं. पार्वती लाइब्रेरी के मैनेजमेंट से लेकर बाकी सारे काम भी देखती ही हैं और इसी के साथ REET की तैयारी भी कर रही हैं।
REET Result 2022, पार्वती का कहना है कि सभी लोग शादी को लेकर उनको और उनके घर वालों को काफी ताने देते हैं. इसके अलावा पीठ पीछे तरह-तरह की बातें भी करते हैं. वह आगे कहती हैं कि मुझे पता है कि जिस दिन मेरी सरकारी नौकरी लग जाएगी उसी दिन इस दुनिया की राय भी मेरे प्रति बदल जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि अब मैं सरकारी नौकरी हासिल कर इन तानों का जवाब दूंगी।