Transgender
Transgender: अमेरिका में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। अमेरिका की न्यू जर्सी में एक ट्रांसजेंडर कैदी ने जेल में दो साथी महिला कैदियों को प्रेग्नेंट कर दिया है। यह मामला सामने आने के बाद बवाल मच गया है। इसके बाद ट्रांसजेंडर कैदी को पुरुषों की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। अब ट्रांसजेंडर कैदी ने नई जेल में हैरेसमेंट किए जाने का आरोप लगाया है।
इस पोस्ट में
Transgender डेमी माइनर ने अपने सौतेले पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी थी जिसकी वजह से वह 30 साल की सजा काट रही है। जेल प्रशासन ने एडना महान करेक्शन्ल फैसिलिटी से हटाकर उसको स्टेट यूथ करेक्शन्ल फैसिलिटी में भेज दिया है। 27 वर्षीय डेनी ने दावा किया है कि ट्रांसफर के दौरान उन्हें गालियां दी गईं। डेमी का मानना है कि उन्होंने अपनी जांच के लिए एक महिला की मांग की थी जिसके बाद उनका मजाक उड़ाया गया। इसके साथ ही उन्होंने मारपीट का इल्ज़ाम लगाया है ।
कहा जा रहा है कि माइनर ने पुरूष जेल में खुदकुशी करने की कोशिश की थी। उन्होंने बताया कि वो महिला ट्रांसजेंडर हैं। उन्होंने जस्टिस 4 डेमी ब्लॉग पर अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया है। माइनर ने बताया कि उन्हें कुछ समय के लिए न्यू जर्सी स्टेट के जेल में भेजा गया था।
उन्होंने कहा कि वहां पर गार्ड्स मर्दों की तरह पुकारते हैं । इसी समय वहां पर ऐसी घटना घटी जिसके बाद बवाल मच गया। यहां पर दो महिला कैदी गर्भवती हो गई हैं। जेल विभाग ने आरोप लगाया है कि माइनर ने वहां की दो कैदियों को गर्भवती किया है।
जेल विभाग के दावे को माइनर ने गलत बताया और कहा है कि वह सिर्फ एक औरत हैं। उनका कहना है कि वह ट्रांसजेंडर महिला हैं।
इनका कहना है कि निरहुआ को ये जिताये है, प्यार में धोखा खाये ये, तब 80 रूपये किलो वाला लड्डू बाटे थे
30 हफ्ते की प्रेग्नेंट किशोरी के एबॉर्शन की Kerala High Court ने दी अनुमति, भाई से हुई थी प्रेग्नेंट
Transgender कैदी ने आरोप लगाया है कि पुरूष जेल में उनके साथ गलत व्यवहार होता है और उनको सबसे हिंसक और खतरनाक जेलों में से एक में रखा गया है। इसके साथ ही मेरे अधिकारों का उल्लंघन किया गया है। माइनर ने बताया है कि दो महीने पहले घटी घटना की सजा के तौर मुझे वहां से यहां भेजा गया जो गलत है।
जेलों के वातावरण से परिचित एक व्यक्ति ने एक मीडिया से बातचीत में कहा कि मनोरंजन के दौरान कैदियों के कमरे खोल दिए जाते हैं। इसी समय कैदी एक दूसरे के कमरे में जाकर आपस में सम्बंध बनाते हैं।