Traffic Jam: वर्तमान समय में शहरों की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम ही है। देश के बड़े बड़े शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्याएं हद से ज्यादा बढ़ रही है। इसका खामियाजा जनता को ही भुगतना पड़ता है जैसे कि आए दिन कहीं कहीं बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है और मरीज अस्पताल पहुंचने पहले से पहले ही दम तोड़ देते हैं।
देश के ज़्यादातर शहरों में ट्रैफ़िक जाम की समस्या से बेहाल है, फिर चाहे वो राजधानी दिल्ली हो, मुंबई हो, फिर बेंगलुरु हो या कोई अन्य टियर 2 या टियर 3 शहर। ट्रैफिक जाम की ये समस्या सब जगह एक सामान ही है। कहीं सड़कों पर दौड़ती गाड़ियां ज़्यादा समस्या है तो कहीं पर सड़कें ही नहीं है ये समस्या है। ट्रैफ़िक जाम के कारण स्कूल के बच्चे से लेकर दफ़्तर जाने वाले बड़े तक सभी परेशान रहते हैं और ध्वनि प्रदूषण तो अलग ही। जरा ट्रैफ़िक पुलिस वालों के बारे में सोचिए कि उनको रोज़ाना कितनी समस्याओं का सामना करना प़ड़ता होगा।
इस पोस्ट में
अब आंध्र प्रदेश का एक 6 साल का कार्तिकेयन भी ट्रैफ़िक के शोर, Traffic Jam से इतना तंग हो गया कि वो इस बात की रिपोर्ट दर्ज करवाने पुलिस थाने पहुंच गया। युकेजी में पढ़ने वाला ये छात्र आंध्र प्रदेश के चित्तूर ज़िले के पालमनेर थाने पहुंचा था।
मासूम से कार्तिकेयन ने पुलिस अधिकारियों से घटनास्थल पर आकर ट्रैफिक समस्या दूर करने की गुजारिश की थी। बच्चे को थाने में देख सीआई भास्कर, एसआई नागराजू और एसआई सुब्बारेड्डी ने इस बच्चे की शिकायत तो ले ली, साथ ही उसके साथ थोड़ी देर हंसी मजाक भी की, जिसका वीडियो अब वायरल होने लगा है।
ऐसे लड़ पड़े ये बुजुर्ग जैसे इंटर में पढ़ने वाले दोस्त
रोमांच.. उत्तेजना.. आंसू… खुशियां, 2011 में आज ही के दिन भारत ने जीता था वर्ल्डकप
एक ट्वीट के अनुसार, इस बच्चे का नाम कार्तिक है। कार्तिक ने पालमनेर सर्कल इंस्पेक्टर, एन भास्कर से कंप्लेन करते हुए कहा कि एक ट्रैक्टर Traffic Jam कर रहा है और सड़क खोद रहा है। कार्तिक ने पुलिस को वहां पहुंचकर इस समस्या सुलझाने को कहा।
महज छह साल का कार्तिक इतने आत्मविश्वास के साथ थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई कि उसने पुलिसवालों का दिल ही जीत लिया। थाने में मौजूद ऑन ड्यूटी पुलिसवालों ने कार्तिकेयन को मिठाइयां भी खिलाई। पुलिस वालों ने बच्चे को यह आश्वासन दिया कि उसके इस कंप्लेन पर जल्द ही जांच बिठा कर इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने कार्तिक को फ़ोन नंबर दिया और कहा कि जब भी उसे स्कूल जाने में परेशान हो वो फ़ोन करके उनसे बात कर लें।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बच्चे के स्कूल के पास कन्सट्रक्शन का काम चल रहा है।
इससे पहले भी आंध्र प्रदेश के कुछ स्कूली बच्चों का एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में बच्चे का यह कहना था कि उसके दोस्त ने उसकी पेंसिल को चुरा लिया था और उसने पुलिस से शिकायत दर्ज करने की अपील की थी।
इन भोलेभाले मासूमों के आत्मविश्वास को देखते हुए एक ही गाना याद आता है- छोटा बच्चा जान के न हमको ना समझाना रे!