Categories: News

Tourist Places: भारत के साथ-साथ पांच और देशों में बोली जाती है हिंदी, यहां आप घूमने का प्लान बना सकते हैं।

Published by
Tourist Places

Tourist Places: बहुत से लोग ऐसे हैं जो विदेश की यात्रा करना चाहते हैं। और वह इसके लिए प्लान भी करते हैं लेकिन वह इस बात से परेशान रहते हैं कि विदेश में जाकर उनको जो सबसे बड़ी दिक्कत होगी वह होगी कम्युनिकेशन की क्योंकि उनको हिंदी के अलावा कोई और भाषा नहीं आती या दूसरे शब्दों में कहें तो ने अंग्रेजी नहीं आती। जिसकी वजह से वह बाहर जाकर घूमने से हिचकते हैं।

कुछ ऐसे देश जहां हिंदी बोली जाती है

लेकिन हम आपको आज ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिससे आपको इसकी समस्या से निजात मिल सकती है। दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं जहां भारत के साथ-साथ वहां भी हिंदी बोली जाती है। तो अगर आपको भाषा की वजह से अपनी ट्रैवलिंग कैंसिल करनी पड़ रही है तो आप हमारे द्वारा बताए गए इन देशों में जाकर आराम से घूम सकते हैं। और हिंदी में कम्युनिकेट कर सकते हैं।

भारत का पड़ोसी देश नेपाल

Tourist Places नेपाल

नेपाल भारत से सटा हुआ पड़ोसी देश है। जहां से दुनिया भर से लोग घूमने के लिए आते हैं यहां का वातावरण काफी सुरम्य और सुंदर लगता है। यहां के रहने वाले अधिकतर लोग हिंदी भाषा प्रयोग करते हैं। तो आप यहां जाकर हिंदी में लोगों से बात कर सकते हैं और मजे से घूम सकते हैं। नेपाल में घूमने लायक जगह काठमांडू, चितवन नैशनल पार्क, बोधनाथ और मंकी टैम्पल  हैं।

USA (अमेरिका)

Tourist Places USA

हिंदी भाषा भारत और नेपाल के अलावा यूनाइटेड स्टेट्स में भी बोली जाती है। USA में लगभग 6 लाख पचास हजार लोग हिंदी में बात करना जानते हैं। अगर आपको थोड़ी बहुत भी अंग्रेजी आती है तो आप यहां बेफिक्र होकर घूम सकते हैं और इत्तेफाकन यह भी हो सकता है कि आपसे हिंदी में कोई बात करने वाला मिल जाए। यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में बहुत सी घूमने लायक लोकप्रिय जगह हैं।

फिजी में भी बोली जाती है हिंदी

Tourist Places फिजी

फिजी भी ऐसे देशों की लिस्ट में आता है जहां हिंदी भाषा बोलने का काफी चलन है। इसके अलावा इस देश में लगभग 300 से ज्यादा द्वीप हैं। जहां का सैर करके आप आनंद उठा सकते हैं। यहां के कुछ टूरिस्ट प्लेस म्यूजियम, श्री सिवा सुब्रमन्यम स्वामी मंदिर, नाविलावा आदि है।

कूड़ा बिनने वाली दो लड़कियां ग्रेजुएशन करती हैं 91% marks से, इलाहबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं

ये कैसा Cricket मैच! मात्र 3 ओवर में ही मैच खत्म, इस इंटरनेशनल T20 मैच का स्कोरकार्ड तो देखिए

पड़ोसी देश पाकिस्तान

Tourist Places पाकिस्तान

पाकिस्तान के बारे में आपको ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह हमारे ही देश का एक छोटा सा टुकड़ा था। जो कि आजादी के बाद हमसे अलग हो गया था। तो भाषा की अगर बात करें तो यहां हिंदी और उर्दू दोनों भाषाओं का प्रयोग होता है। वैसे तो भारत का पाकिस्तान से संबंध कुछ खास अच्छा नहीं है, लेकिन फिर भी वहां पर घूमने जा सकते हैं।

सिंगापुर भी है शामिल

Tourist Places

सिंगापुर का नाम आते ही एक टूरिज्म प्लेस का नाम हमारे जेहन में आ जाता है। इस शहर को मशहूर करने में हमारी फिल्म इंडस्ट्री का काफी हाथ है,क्योंकि फिल्मों में अधिकतर हनीमून और घूमने के लिए लोग सिंगापुर शहर का चयन करते हैं। यहां पर भी हिंदी बोलने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। और यहां पर घूमने लायक कुछ जगह सिंगापर फ्लायर, चाइनाटाउन, बोटानिक गार्डन और सिंगापुर जू है।

Recent Posts