Categories: देश

टमाटर के चढ़े तेवर तो  मीम्स के बढे फेवर- “अमीरों वाली फीलिंग आनी चाहिए”

Published by

 

 

टमाटर की गिनती एक ऐसे खाद्य पदार्थ में होती है जो, हमारे रोजबरोज की किसी भी सब्जी में मिलते ही सब्जी का स्वाद कई गुना बढ़ा देता है। इन दिनों, टमाटर की कीमतें आसमान छूकर व्यापारियों का स्वाद तो बढ़ा रही हैं, लेकिन महंगाई की मार झेल रहे मध्यम वर्गीय ग्राहकों का स्वाद और बजट बिगाड रही हैं। क्योंकि, सर्दियां आते ही टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिसके चलते ग्राहकों को टमाटर खरीदने से पहले घर का बजट बिगड़ने का ख्याल भी करना पड़ रहा है।

देश के महानगरों में टमाटर के दाम

टमाटर की कीमतों ने अब पेट्रोल को भी पिछे छोड दिया है। दिल्ली-एनसीआर और मुंबई समेत देश के कई शहरो में टमाटर की कीमतें 100 से 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी हैं। देश के टमाटर के सबसे बड़े उत्पादक माने जानेवाले आंध्र प्रदेश में टमाटर की कीमत 100 रुपये तक पहुंच गई है. चेन्नई में भी टमाटर के तेवर चढ़ चुके हैं और दाम 140 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरो में तो टमाटर की कीमतों के साथ ही प्याज की कीमत भी 60 रुपये प्रति किलोग्राम में चल रही है।

थोक कारोबारियों क्या कहते है :

थोक कारोबारियों के मुताबिक, सर्दियों के मौसम में टमाटर 20 रुपये प्रति किलो के आसपास ही मिलता था, लेकिन आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में असामान्य बारिश के बाद बाढ़ से बहुत सारी फसल बर्बाद हो गई है और दाम आसमान छू रहे हैं।

आंध्र प्रदेश टमाटर का सबसे अधिक पैदावार  उत्पन्न करने वाला राज्य है, लेकिन बारिश और बाढ़ के बाद उस राज्य में भी टमाटर की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। बारिश से तो असर पड़ा ही है, साथ ही डीजल की ऊंची कीमतों के कारण भी टमाटर कुछ ज्यादा ही उछला है।

आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने कहा कि, “दक्षिण भारत से दिल्ली को टमाटर की आपूर्ति बारिश के कारण प्रभावित हुई है। अगर आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रही, तो राष्ट्रीय राजधानी में कीमतें मौजूदा स्तर से भी बढ़ने की संभावना हैं।”

वहीं, दूसरी ओर टमाटर के दाम बढ़ते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी है। लोग सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर रहे हैं। किसी का कहना है कि टमाटर की कीमत तो पेट्रोल और डीजल से भी आगे निकल गई। तो किसी का कहना है कि टमाटर से अच्छा है कि सोना ही खरीद लिया जाए। चलिये एक नज़र डालें इन फनी मीम्स पर…

 

 

 

 

 

 

 

Share
Published by

Recent Posts