Toddler Children : 5 ऐसे मौके जब बच्चों ने मोबाइल से लुटाए लाखों रुपये, किसी ने 16 तो उठा दिए 10 लाख मोबाइल…

Published by
Toddler Children

Toddler Children : आज हर तबके और हर वर्ग की जरूरत बन गई है। मोबाइल हमारे जिवन की अनिवार्य आवश्यकता बन चुकी है। अगर हम इस डिवाइस की बिना हमारी लाइफ के बारे में सोचेंगे तो हमारा जिवन हमें आधा अधुरा ही महसूस महसूस होगा। आज शोपिंग से लेकर खरीद और बिक्री, हर तरह का बिजनेस आदि मोबाइल से ही होते हैं। कोरोना काल के बाद से तो लोग केश पेमेंट के बजाय मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करना ही अधिक पसंद करते हैं। साथ ही कोरोना काल से ही बच्चों में मोबाइल चलाने की बुरी लत भी लग चुकी है।

Toddler Children एक वक्त था जब माता पिता अपने बच्चों को मोबाइल ऑपरेट करने के लिए डांटते थे लेकिन आज तो खुद माता-पिता ही मोबाइल के बिना नहीं रह पाते। इतना ही नहीं बल्कि दुधमुंहे बच्चों को भी मोबाइल की बुरी लत लग चुकी है। अब छोटे बच्चों को एक उम्र तक मोबाइल की खास जरूरत नहीं होती लेकिन इसके बावजूद हमें आजकल हर बच्चे के हाथों में मोबाइल नजर आता है। ऐसे में होता यह है कि बच्चे कई बार नासमझी में बहुत बडा नुकसान कर देते हैं। यहां हम कुछ ऐसे उदाहरण बता रहे हैं जब बच्चों ने नासमझी में मोबाइल के यूज से माता-पिता को लाखों का उठा दिए,

Toddler Children : 22 महीने के बच्चे ने ऑर्डर किया 1.4 लाख का फर्नीचर

न्यू जर्सी में रहने वाले एक इंडियन कपल ने अपने Toddler Children 22 महीने के बच्चे के हाथ में अपना मोबाइल दे दिया था। बच्चे ने अपने पेरेंट्स और बड़े भाई बहन का अनुकरण करते हुए मोबाइल चलाना तो सीख ही लिया था। और वह मोबाइल से खेलता रहता था। लेकिन अभी कुछ दिनों पहले ही बच्चे के इसी खेल ने माता पिता के बैंक एकाउंट से 1.4 लाख रुपये का सफाया कर दिया। दरअसल बच्चे ने घर बैठे बैठे ही मोबाइल से 1.4 लाख का फर्नीचर ऑर्डर कर दिया था। बच्चे के माता पिता इस बात से बिल्कुल ही बेखबर थे। उन्हें हैरानी तब हुई जब एक के बाद एक उनके घर फर्नीचर की डिलीवरी होने लगी।

2 .नाबालिग ने गेम की लत में उडाए 16 लाख

पंजाब के खागर के 17 साल के नाबालिग को पबजी मोबाइल गेम खेलने की लत लग चुकी थी। अब पबजी की लत में ही उसने नासमझी में माता-पिता के बैंक अकाउंट से 16 लाख रुपये खर्च कर दिए थे। उस 17 वर्षीय नाबालिग के पिता ने ये सेविंग्स इलाज के लिए जमा कर रखी थी लेकिन बेटे ने अपनी नासमझी में पिता की ज़िंदगी भर की कमाई लुटा दी थी। माता पिता तो इसी गलत फहमी में थे कि उनका बच्चा ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा है लेकिन उसने PUBG गेम खेलते हुए धीरे धीरे 16 लाख रुपये उड़ा दिए थे।

3. नाबालिग ने उड़ा दिए 10 लाख रुपए

यह मामला भी हमारे देश का है जहां मुंबई के जोगेश्वरी में 16 वर्षीय बच्चे ने PUBG गेम खेलते दस लाख रुपये खर्च कर दिए थे। बच्चे की इस नासमझी के लिए जब उसके माता पिता ने उसे जब डांट लगाई तो वह अपना घर छोड़कर वहां से भाग गया।

Khan Sir के जीवन से जुड़ी बाते आपको चौका देंगी । खान सर लड़कियों पे इतना जोक क्यूं मारते हैं

Bharatiya Janata Party दागियों को टिकट देने में सबसे आगे, अन्य दल भी नहीं हैं कम…जानिये पूरी रिपोर्ट

4. 12 साल के एक बच्चे ने उडा दिए तीन लाख 22 हजार रुपये

Toddler Children छत्तीसगढ़ के कांकेर के रहने वाले 12 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेम खेलते हुए अपनी मां के बैंक खाते से तीन लाख 22 हजार रुपये उडा दिए थे। गेम अपग्रेड करने के लिए इस बच्चे ने 278 बार ट्रांजैक्शन किया था।

5. 6वीं के छात्र ने किया ढाई लाख रुपये का सफाया

Toddler Children आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में रहने वाले एक परिवहन अधिकारी ने सितंबर 2020 में साइबर सेल में ये शिकायत दर्ज करवाई कि उनके एकाउंट से 2.50 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं। जब इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि उनके 6वीं क्लास में पढ़ रहे बेटे ने यह रकम ऑनलाइन गेम खेलते हुए में खर्च कर दी है।

Recent Posts