TikTok: शार्ट वीडियो एप्प टिक टाक किसी पहचान का मोहताज नहीं है । भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में बेहद पापुलर हुए इस शार्ट वीडियो एप्प ने इंटरनेट की दुनिया ही बदलकर रख दी है । वहीं अब टिक टाक ने सर्च इंजन मार्केट में भी कदम रख दिया है । बता दें कि टिक टाक की पैरेंट कम्पनी ByteDance ने अपना खुद का एप्प लांच कर दिया है ।
हालांकि कम्पनी ने इसे चुपके से ही लांच किया है लेकिन माना जा रहा है कि टिक टाक के स्वामित्व वाली इस कम्पनी द्वारा उठाया गया यह कदम सर्च इंजन मार्केट में क्रांति ला सकता है । बता दें कि ByteDance ने इस सर्च इंजन का नाम Wukong रखा है ।
इस पोस्ट में
चीनी कम्पनी ByteDance ने अपने सर्च इंजन को उस मार्केट में उतारा है जहां पर गूगल नहीं है। बता दें कि Beijing Infinite Dimension Technology ने Wukong सर्च इंजन को चीन में लांच किया है । दुनियाभर में मशहूर और टॉप सर्च इंजन गूगल चीन में नहीं चलता इसलिए माना जा रहा है कि फिलहाल अभी गूगल को यह एप्प कोई विशेष टक्कर नहीं देगा पर ये भी जान लेना जरूरी है कि कम्पनी ने टिक टाक को भी ऐसे ही चुपके से लांच किया था जिसने बाद में ऐसी सफलता हासिल की कि बड़ी से बड़ी सोशल मीडिया कम्पनियां तक उसके फीचर्स की नकल करने लगीं ।
बता दें कि शार्ट वीडियो के क्षेत्र में क्रांति ला देने वाले इस एप्प के फीचर्स को फेसबुक से लेकर यू ट्यूब और इंस्टाग्राम तक मे देखा जाता है जहां टिक टाक की ही तरह शार्ट वीडियो और रील्स के लिए फीचर्स जोड़े गए हैं । टिकटोक की कामयाबी ने दुनिया की तमाम कम्पनियों को अपनी पालिसी बदलने पर मजबूर कर दिया है । वहीं अब सर्च इंजन के क्षेत्र में आने से मार्केट में मौजूद विभिन्न सर्च इंजन को चुनौती मिलेगी ।
बता दें कि चीन में गूगल की मौजूदगी नहीं है । वहां पर गूगल की जगह सर्च इंजन के रूप में Baidu चलता है । चीनी सर्च इंजन मार्केट में फिलहाल Baidu का ही एकक्षत्र राज है हालांकि अब टिक टाक के इस एप्प के लांच हो जाने से Baidu की बादशाहत खतरे में पड़ती नजर आ रही है । माना जा रहा है कि Baidu को टिकटोक के सर्च इंजन Wukong से सीधी चुनौती मिलेगी । वहीं चीनी कम्पनी Tencent ने भी अपने सर्च इंजन एप्प Sogou को फिलहाल बन्द कर दिया है । इस एप्प को कम्पनी ने पिछले ही साल खरीदा था ।
वो मौके जब सवालों के घेरे में आए Rakesh Jhunjhunwala? इन घोटालों से जुड़े रहे नाम भी!
महिलाओं को Police ने इतना मारा की हाथ टूटा, सर फूटा, खुद Police की लाठी भी टूट गई, चौपरिया,महाराजगंज
Byte Dance ने अपने सर्च इंजन एप्प Wukong को लांच करते हुए बड़ी घोषणाएं की हैं । कम्पनी ने वादा किया है कि वह इस सर्च इंजन को ऐड्स फ्री रखेगी । कम्पनी ने दावा किया है कि Wukong में कोई ऐड नजर नहीं आएगा । वहीं टिकटोक की पैरेंट कम्पनी ने सर्च इंजन एप्प को लांच करते हुए कहा है कि वह यूज़र्स को क्वालिटी इन्फॉर्मेशन उपलब्ध करवाएगा ।
ByteDance ने अभी फिलहाल Wukong सर्च इंजन को चीनी मार्केट में ही उतारा है जहां पर गूगल नहीं है । लेकिन यदि TikTok का यह सर्च इंजन लोकप्रिय होता है तो कम्पनी इसे चीनी मार्केट से आगे ले जाकर अन्य देशों में भी उपलब्ध करवाएगा जहां गूगल का एकछत्र राज चलता है । बता दें कि अभी फिलहाल सर्च इंजन के क्षेत्र में गूगल को टक्कर देने वाला कोई नहीं है । जहां माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन बिंग और अन्य कम्पनियों के सर्च इंजन मौजूद हैं लेकिन गूगल से किसी का मुकाबला नहीं है । बता दें कि Wukong चीन में फिलहाल एपल एप्प स्टोर और अन्य चीनी एप्प स्टोर्स में उपलब्ध है ।