Categories: knowledgeसेहत

Thorn Removal Tips: आपके हाथों में अगर चुभ गया है कांटा और हो रही है तकलीफ, तो आसानी से निकाले किचन में रखें सामानों से

Published by

Thorn Removal Tips: अक्सर गार्डन में काम करने के समय या फिर किसी अन्य काम में कई बार ऐसी स्थिति भी बनती हैं कि त्वचा में कांटा या फिर लकड़ी की फांस चुभ जाती हैं। जो बहुत छोटी होने की वजह Skin में फंसी रह जाती हैं। कांटा चुभने के बाद से लगातार चुभन महसूस होती रहती है तथा इसे जल्द निकाला न जाए तो ये इंफेक्शन का वजह भी बन सकता हैं।

Thorn Removal Tips

अक्सर लोग कांटे को सुई से निकालते नजर आते हैं। लेकिन कई बार इससे भी बात नहीं बनती। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे। जिनकी मदद से Skin में चुभा हुआ कांटा भी निकलने के साथ ही इंफेक्शन का खतरा दूर होगा।

अंडे का करें उपयोग 

Thorn Removal Tips

कांटा चुभने पर आपको अपनी ही रसोई में उसका समाधान मिल सकता है। इसे निकालने के लिए अंडे का उपयोग भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अंडे को तोड़ें तथा उसका छिलका प्रभावित हिस्से पर लगाकर छोड़ दें। छिलके के साथ ही कांटा अपने आप बाहर निकल कर आ जाएगा। छोटा कांटा चुभने पर भी अंडे का यह घरेलू नुस्खा बहुत ही असरकारी होता है।

सेंधा नमक का करें इस्तेमाल

Thorn Removal Tips

सेंधा नमक से कांटा निकालने में आसानी होती हैं। अगर कांटा दिख नहीं रहा है। तो सेंधा नमक को पानी में मिलाकर, उस जगह को धोएं जहां कांटा चुभा है। इससे कांटा भी नजर आन लगेगा। दरअसल ट्विंजर से कांटे को बाहर निकाल लें। अगर आपको दर्द हो रहा है तो सेंधा नमक की ही पट्टी करते रहें कांटा खुद-ब-खुद बाहर निकल जाएगा।

केले के छिलके का यूज करें

Thorn Removal Tips

दरअसल फांस को निकालने के लिए केले के छिलके को उस जगह पर हल्के हाथों से मलें। उसके बाद से केले के छिलके को रखकर पट्टी भी बांध दें। इससे फांस बाहर आ सकती है।‌‌ अगर आपको अधिक परेशानी है तो किसी डॅाक्टर को भी दिखा लें। ज्यादा दिनों तक फांस या फिर कांटा न निकलने पर आपको परेशानी भी हो सकती है।

कैस्टर ऑयल का भी उपयोग कर सकते हैं

Thorn Removal Tips

हाथ-पैर में कांटा लगने पर फर्स्ट एड के रूप में आप कैस्टर ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कैस्टर ऑयल को कॉटन में लगाकर इसको चोट वाली जगह पर थोड़ी देर के लिए रखें। ऐसा करने से पैर में चुभा हुआ कांटा भी निकल जाएगा तथा शरीर में इंफेक्शन नहीं फैलेगा।

दूध एवं ब्रेड का भी उपयोग कर सकते हैं

Thorn Removal Tips

जब माईक को बंदूक समझ ली ये दादी | मेरा गांव Ep-19 |

जाने कौन है ‘द सन क्वीन’ Maria Telkes? समुद्र के पानी को मीठा बनाने वाली इस आविष्कारक का जन्मदिन मना रहा गूगल भी

फांस चुभने पर दूध एवं ब्रेड भी आपकी मदद कर सकते हैं। ब्रेड का एक टुकड़ा लें तथा उस पर दूध की 2-3 बूंदें डालें। इसे प्रभावित हिस्से पर रखें एवं रातभर के लिए पट्टी बांधकर छोड़ दें। सुबह तक ब्रेड से कांटा बाहर निकल आएगा। ध्यान रखें कि इस नुस्खे को आजमाने से पहले प्रभावित हिस्से को एकदम अच्छी तरीके से साफ कर लें, ताकि संक्रमण का खतरा रहे ही न।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं

Thorn Removal Tips

अगर आपके भी हाथ में फांस चुभ गई है एवं दिखाई नहीं दे रही है। तो बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी डालकर उसको पेस्ट की तरह बना लें। इस पेस्ट को फांस लगने वाली जगह पर लगाने के बाद पट्टी बांध दें। पट्टी को एक दिन के लिए ऐसे बंधा रहने दें। उसके बाद से पट्टी खोलकर देखें। आपको फांस साफ-साफ नजर आने लगेगी। जिससे आप आसानी से फांस को अब बाहर निकाल सकते हैं।

Recent Posts