Bollywood Actress
Bollywood Actress: जैसा कि हम जानते हैं की प्लास्टिक सर्जरी करवाने से खूबसूरती बढ़ जाती है कुछ बॉलीवुड हीरोइन ने प्लास्टिक सर्जरी करवा करके अपनी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा लिया है लेकिन क्या आपको पता है कि प्लास्टिक सर्जरी करवाने से और भी खराब हो सकता है आपका चेहरा कुछ बॉलीवुड हीरोइन ऐसे भी हैं जो प्लास्टिक सर्जरी करवाने के बाद उनका पूरी तरह से हुलिया ही बदल गया यह भी आइए जानते हैं कौन है वह बॉलीवुड की अभिनेत्री प्लास्टिक सर्जरी करवाने के बाद पहले से ज्यादा अब खराब दिखती है और यह हीरोइन सुंदर दिखने के चक्कर में मजाक की पात्र बन गई
इस पोस्ट में
अगर हम बात करें आशा टाकिया की दो बॉलीवुड में 2005 में धमाल मचाने वाली आशा टाकिया सोचा भी नहीं होगा की प्लास्टिक सर्जरी करवाना इतना महंगा पड़ जाएगा इनको आशा टाकिया बॉलीवुड की एक बेहद खूबसूरत अभिनेत्री रह चुकी है 2005 में वांटेड फिल्म में आशा टाकिया ने बेहद खूबसूरत अभिनेत्री के रूप में पर्दे पर आई थी आशा टाकिया अपनी स्माइल के लिए मशहूर थी इनकी एक ही स्माइल के है लोगों के दिलों में छाया रहता था
फिर आशा टाकिया ने अपनी सर्जरी करवा ली सर्जरी के बाद आशा टाकिया का इस रूप को देख कर के प्रशंसक हैरान रह गए आशा टाकिया ने अपने होंठ का सर्जरी करवाया लेकिन आशा टाकिया का पूरा का पूरा चेहरा ही बदल गया बिना सर्जरी के ही आशा टाकिया बेहद खूबसूरत दिखती थी लेकिन आशा टाकिया ने सर्जरी करवाने के बाद लोगों के मजाक की पात्र बन गई जैसा की तस्वीर में आप देख सकते हैं
अगर गलत सर्जरी का सबसे ज्यादा किसी ने खामियाजा भुगता है तो सबसे पहला नाम आता है कोएना मिश्रा का कोएना मिश्रा ने हिट आइटम नंबरों पर डांस करके बॉलीवुड में अपना जगह बनाने वाली अभिनेत्री ने अपने नाक का सर्जरी करवाई थी लेकिन गलत तरीके से सर्जरी होने के कारण यह हीरोइन बर्बाद हो गई थी इस बात का इनको खुद ही अफसोस है
कोएना ने एक इंटरव्यू में कहा कि, सर्जरी के बाद मेरे नाक के हड्डियों में सूजन होने लगी कोएना ने यह भी कहा कि डॉक्टरों ने हार मान ली और डॉक्टरों ने भी कहा कि अब दवा और दुआ पर ही असर कर सकता है एक गलत सर्जरी होने के कारण लगभग कोएना का कैरियर खत्म हो गया
अगर बात की जाए वाणी कपूर की तो शुद्ध देसी रोमांस मूवी बॉलीवुड में दस्तक देने वाली अभिनेत्री हैं वाणी कपूर के स्माइल पर सब लोग दीवाने थे फिर उन्होंने बेफिरके फिल्म के लिए अपने लुक पर काम किया और अपना सर्जरी करवा लिया जिससे पूरा हुलिया ही बदल गया यहां तक वाणी कपूर को लोग पहचान भी नहीं पाए और खूब मजाक बनाया गया वाणी कपूर का वाणी कपूर के सर्जरी करवाने के बाद होंठ मोटे हो गए थे और गाल लंबे हो गए थे ऐसे में बाड़ी कपूर का जमकर मजाक बनाया गया
अगर आपने यह फिल्म देखी होगी बचाना है हसीनों तो सोफिया हयात का चेहरा जरूर याद होगा जहां उन्होंने चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर के साथ रोमांस किया था इस फिल्म के बाद सोफिया हयात ने खूबसूरत दिखने के चक्कर में अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवा ली और फिर सोफिया कभी पूरी तरह से चेहरा बदल गया
5 साल की उम्र तक गूंगी थी दो बहने, फिर जब आवाज आई तो सरस्वती गले में विराजमान हो गई
अगर बात की जाए अनुष्का शर्मा की तो अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की एक सफल हीरोइन अनुष्का शर्मा अपनी पहली फिल्म की शुरुआत शाहरुख खान के साथ की थी जिस फिल्म का नाम था रब ने बना दी जोड़ी इस फिल्म से अनुष्का शर्मा फेमस हुई इस फिल्म के बाद कई फिल्मों में अनुष्का शर्मा काम की उसके बाद अनुष्का शर्मा अपने होंठ की सर्जरी करवा ली जिसके बाद अनुष्का शर्मा के होंठ काफी गंदे दिखने लगे थे जिसके बाद अनुष्का शर्मा के होंठ का काफी मजाक बनाया गया था
यह पांच ऐसी अभिनेत्रियां है जिन्होंने अपना अच्छा खासा चेहरा खराब कर लिया ज्यादा सुंदर बनने के चक्कर में प्लास्टिक सर्जरी करवाना इन अभिनेत्रियों को पड़ गया महंगा