Categories: Bollywood news

The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया धमकी भरा खत, कश्मीर छोड़ दो पंडित नहीं तो मारे जाओगे

Published by
The Kashmir Files

The Kashmir Files फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री इस समय काफी चर्चा में है। The Kashmir files ने घाटी में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की अंतर्निहित सच्चाई को उजागर किया तथा यह एक बहस का मुद्दा बन गया।



गौरतलब है कि उग्रवादियों ने इसी प्रचार फिल्म करार दिया। अब निर्देशक के पास एक पत्र आया है कि जिसमें कश्मीरी पंडितों को “घाटी छोड़ने या फिर गंभीर परिणाम भुगतने” की धमकी दी जा रही है। पत्र में कश्मीरी पंडितों के साथ ही साथ उनके हमदर्द को अंतिम चेतावनी देते हुए यह कहा गया है कि उनके फरमान की अवहेलना करने पर उनको मार दिया जाएगा और तो और नर्क भी भेज दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी या फिर अमित शाह समेत कोई भी उन्हें नहीं बचा पाएगा।

आतंकवादी के काफिरों को पत्र शीर्षक से जारी किया गया

The Kashmir Files



दरअसल लश्कर ए इस्लाम नाम की एक आतंकवादी समूह द्वारा ही काफिरों को पत्र शीर्षक से जारी किया गया है। बता दें कि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री द्वारा इसे tweeter पर साझा करने के बाद से Twitter पर इसकी चर्चाएं बहुत ज्यादा हो रही है तथा लोगों से कड़ी आपत्ति प्राप्त भी हो रही हैं।



सारे गैर मुसलमानों को जान से मारने की धमकी पत्र को साझा करते हुए निर्देशक ने उम्मीदवारों तथा धर्मनिरपेक्ष लांबी पर भी भारी हमला किया। जिन्होंने फिल्म की मौलिकता पर उंगली उठाई तथा इसे महज प्रचार करार दिया। हर एक कश्मीरी पंडित मरेगा।

यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द को दर्शाती है


इस फिल्म ने दुनिया के सामने कश्मीरी पंडितों के बलिदान, संघर्ष तथा असहनीय दर्द को उजागर किया है। मेरी तरफ छत्तीसगढ़ के सीएम तथा कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने राज्य के कई मंत्रियों तथा विधायकों के साथ the Kashmir files देखने के बाद से यह दावा किया था कि इस फिल्म में आधी अधूरी सच्चाई दिखाई गई है। इसमें केवल हिंसा दिखाने की कोशिश की गई है।

The Kashmir Files

अग्निहोत्री को वाई श्रेणी की सुविधा प्रदान की गई




वाई श्रेणी की सुरक्षा निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को दी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने ये जानकारी दी। सूत्रों ने यह बताया कि वाई श्रेणी की सुरक्षा के अंतर्गत रिजर्व पुलिस बल के साथ से 8 कमांडो 24 घंटे विवेक अग्निहोत्री की सुरक्षा करेंगे। सूत्रों ने यह भी बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से अग्निहोत्री को सीआरपीएफ की वाई श्रेणी की सुरक्षा भी प्रदान की गई है।

The Kashmir Files फिल्म कश्मीरी पंडितों पर आधारित है



विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म आतंकवाद की वजह कश्मीर से पालन करने वाले कश्मीरी पंडितों पर आधारित है। हालांकि फिल्म की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए फिल्मकार को देश में तीसरे उच्च स्तरीय श्रेणी की सुरक्षा भी दी गई है। चूंकि विवेक अग्निहोत्री द्वारा अपनी फिल्म की रिलीज को लेकर अपनी जान का खतरा होने का दावा करने के हफ्तों बाद से यह कदम उठाया गया है।

विवेक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित




विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Kashmir Files के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। ओहियो के सीनेटर नीरज अतानी ने यह कहा है कि प्रशस्ति पत्र कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को दर्शाने वाले विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Kashmiri Files पर उनके काम को सम्मानित करने के लिए ही दिया गया है।

कई सौ करोड़ का स्टेडियम तो बना लेकिन कभी कोई मैच नहीं हुआ,देखिए

उत्तर प्रदेश की भाग्यलक्ष्मी योजना क्या है, जानिए इसके बारे में, जिसमें बेटियों को सरकार देती है 50 हजार रुपए

The Kashmir Files ऐतिहासिक महत्व को बताता है


बता दें कि अतानी ओहिया के इतिहास प्रांत के पहले ही भारतीय अमेरिकी एवं ‌हिंदू सीनियर हैं। हालांकि प्रशस्ति पत्र पर ओहिया सीनेट के अध्यक्ष मैट हफमैन तथा अतानी ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किए हैं। इसमें यह कहा गया है कि वास्तव में अपने सार्वभौमिक अपील वाली एक ऐसी फिल्म बनाने की कोशिश की भी है। जिसमें ऐतिहासिक महत्व के मामले तथा घाटी से कश्मीरी पंडितों के जबरन पलायन को दर्शाया गया है। अपनी उपलब्धियों पर आपको गर्व होना

Recent Posts