Thailand सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया पर कुछ दिन पहले एक कहानी वायरल हुई थी जिसमे यह दावा किया जा रहा था कि एक आदमी की 80 पत्नियाँ तथा 150 से भी अधिक बच्चे थे,यह कहानी भारत के अरुणाचल प्रदेश की बतायी जा रही थी,इस कहानी के बाद अब एक और कहानी वायरल हो रही है जिसमे एक आदमी की 8 पत्नियों का दावा किया जा रहा है,और यह भी कहा जा रहा है कि वह आदमी अपनी सभी पत्नियों के साथ रोमांस करता है और सभी खुश रहती हैं,आज आपको बताते हैं इस पूरी कहानी के बारे में।
इस पोस्ट में
Thailand : 8 पत्नियों के साथ रहने वाले शख्स की जो कहानी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है उस कहानी के हीरो का नाम ऑन्ग डैम सोरोट है,जो थाइलैंड (Thailand) का रहने वाला है,आपको बता दें कि इस हीरो की 8 बीबियाँ हैं और यह सबको खुश रखता है।
अब अगर बात इस शख्श के पेशे की करें तो आपको बता दें कि पेशे से सोरोट एक टैटू आर्टिस्ट हैं।अपने पेशे के साथ साथ वह अपनी बीबियों के साथ भी एक बेहतर जिंदगी बिता रहे हैं,सोरोट ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनकी पत्नियां चार अलग-अलग बेडरूम में सोती हैं और “अपने पति के साथ सोने के लिए अपनी बारी का इंतजार करती हैं”।
आपको बता दें कि सोरोट कहते हैं कि हर बार उन्हें पहली नजर में प्यार हुआ,वो अपनी पहली पत्नी नोंग स्प्राइट से एक दोस्त की शादी में मिले थे,जबकि दूसरी पत्नी नोंग एल से उनकी मुलाकात बाजार में हुई,जबकि तीसरी पत्नी से सोरोट अस्पताल में मिले थे,वहीं चौथी,पांचवीं और छठी पत्नियों से मुलाकात क्रमशः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम,फेसबुक और टिकटॉक पर हुई।खास बात यह है कि पहले से विवाहित होने की जानकारी के बाद भी यह युवतियाँ सोरोट से विवाह करती रहीं यह आश्चर्य का विषय है।
कई लोग यह सवाल उठाते हैं कि सोरोट की शादियां सफल कैसे रही तो आपको बता दें कि सोरोट की सफल शादी का राज उसका आकर्षक नही देखभाल करने वाला स्वभाव लगता है।
किसने दिया खान सर का साथ और किसने बोला उन्हें आतंकवादी
Hindustani Bhau गिरफ्तार हुये हिंदुस्तानी भाऊ…मीडिया पर छिड़ी जंग…
बड़ी रोचक सी बात है कि जब इंटरव्यू में पत्नियों से सवाल पूंछा गया कि महिलाओं ने ऐसे पुरुष से शादी करने का फैसला क्यों किया,जो पहले से ही शादीशुदा था, तो सभी महिलाओं ने सहमति व्यक्त की कि वे “उसके प्यार में पागल थीं.” महिलाओं ने इन अफवाहों को खारिज किया कि उन्होंने पैसे के लिए शादी की।
तो यह है 8 पत्नियों वाले पति कहानी जो सोशल मीडिया पर सुर्खी बटोर रही है।