Death of Mahesh Babu’s Mother: साउथ के जाने-माने सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की मां घट्टामनेनी इंदिरा देवी का निधन हो चुका है। महेश बाबू के पूरे परिवार में शोक की लहर छा गई है। कई मशहूर हस्तियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना शुरू कर दिया है।
साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के परिवार के लिए आज का दिन बहुत ही दुखद और बुरी खबर लाने वाला साबित हुआ है। दरअसल, सुपरस्टार की मां घट्टामनेनी इंदिरा देवी काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं। आखिरकार आज बुधवार की सुबह वह जिंदगी की जंग हार गईं और 70 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
इस पोस्ट में
बता दें कि महेश बाबू की मां इंदिरा देवी हैदराबाद के एक बड़े अस्पताल में पिछले सप्ताह से ही इलाज के लिए भर्ती हुई थीं! हालांकि, अंत समय में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और उन्होंने अपने घर पर ही अंतिम सांस ली थी।
Mahesh Babu की मां घट्टामनेनी इंदिरा देवी तेलुगु सुपरस्टार कृष्णा की पत्नी थीं। तेलुगू स्टार कृष्णा ने पहली शादी इंदिरा देवी से की थी, जिनसे उन्हें पांच बच्चे हुए थे। इन पांच बच्चों में Mahesh Babu चौथे नंबर पर हैं। कुछ समय बाद बकृष्णा ने इंदिरा देवी से तलाक लेकर एक्ट्रेस विजया निर्मला से शादी कर ली थी। लेकिन घट्टामनेनी इंदिरा देवी ने दोबारा कभी शादी नहीं की और अकेले ही अपने सारे बच्चों की परवरिश की थी।
Slum में पैदा हुई, बचपन कूड़ा बिनते बीता, 17 की उम्र तक 10000 लड़कियों को कैसे बचाई
कट्टरपंथी संगठन PFI पर लगा 5 साल का बैन, देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लगे थे आरोप
इंदिरा देवी की मौत घट्टामनेनी परिवार के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि इसी साल कुछ महीनों पहले ही उनके बड़े बेटे रमेश बाबू का भी निधन हो गया था। परिवार अब तक एक सदस्य को खोने के गम से बाहर भी नहीं आया था कि अब मां के हमेशा के लिए चले जाने के सदमा मिला है। बुधवार की सुपर सुपरस्टार महेश बाबू के घर में मातम छा गया और सोशल मीडिया पर परिवार को श्रद्धांजलि और शोक संदेश आने शुरू हो गए।
टॉलीवुड मेगास्टार चिरंजीवी ने Mahesh Babu और कृष्णा को शोक व्यक्त करने वाले पहले लोगों में शामिल थे। उन्होंने तेलुगू में ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘इंदिरा देवी गारू के निधन के बारे में सुनकर बहुत सदमा लगा और गहरा दुख हुआ। मैं सुपरस्टार कृष्णा गारू, भाई महेश बाबू और पूरे परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’
विजय देवरकोंडा समेत अन्य साउथ और फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार भी मृतक मातृसत्ता को श्रद्धांजलि देने के लिए घट्टामनेनी परिवार के घर का रुख कर रहे हैं! पारिवारिक सूत्रों ने जानकारी के अनुसार पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए दोपहर 12 बजे तक पदमाल्य स्टूडियो में रखा गया था और अंतिम संस्कार भी 28 सितंबर को यानी आज ही बुधवार के दिन ही महा प्रस्थानम में किया जाएगा।