Categories: Bollywood news

Tehseen Poonawalla: अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा राज तहसीन पूनावाला ने बताया, जानिए क्या था वो राज…

Published by
Tehseen Poonawalla

Tehseen Poonawalla: Kangana Ranaut की जेल में सारे कंटेस्टेंट्स खूब धमाल मचा रहे हैं।OTT Platform पर कंगना का लॉक अप मोस्ट फेवरेट सो बन गया है। बता दे सो के सेकंड जजमेंट एपिसोड में राजनीतिक विश्लेषण तहसीन पूनावाला एलिमिनेट हो गए हैं। हालांकि कंगना रनौत की जेल से बाहर होने वाली तहसील पुणे वालों दूसरे सलेब हैं।

अपना गहरा राज तहसील ने खोला

आपको बता दें कि तहसीन को अपने रिएक्शन से पहले किसी एक कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन से सेव करने का मौका मिला। लेकिन तहसीन ने सायशा शिंदे सेव किया। सायशा को सुरक्षित करने के लिए तहसील में अपना एक डार्क सीक्रेट भी रिवील किया जिसे सुनकर सारे फैन शाॅक्ड है।


तहसील में अपने राज से पर्दा उठाते हुए यह बताया कि वह एक बार एक महिला के साथ उनके इंडस्ट्रियल हस्बैंड की रिक्वेस्ट पर रात गुजार चुके हैं। तहसीन ने यह कहा कि उन्हें एक बार एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करना था तथा इसके लिए उन्हें एक बड़ी इंडस्ट्रियल महिला के साथ सोना पड़ा। तहसील ने आगे कहा कि मैंने एक बड़ी इंडस्ट्रियल महिला के साथ ही पूरी रात गुजारी, क्योंकि उसके पति ने तहसील से उसकी वाइफ के साथ सोने की रिक्वेस्ट की थी।

तहसीन की क्लास लगाई कंगना ने

Tehseen Poonawalla दरअसल कंगना ने अपनी ब्लूटूथ के साथ मिलजुल कर ना रहने पर तहसील पूनावाला को फटकार भी लगाई। कंगना रनौत ने तहसील पर आरोप लगाया कि वह कभी अपनी टीम के लिए स्टेटस जी नहीं बनाते हैं। कंगना ने यह भी कहा कि शो में भी उसकी सबसे कम भागीदारी है।

दोनो ने मिलकर ऐसा गाया कि yogi जी ने अपना गमछा दे दिया

Central Government चलाएगी एक खास अभियान, जनता तक सरकारी योजनाओं तथा उनके फायदे को पहुंचाने की कोशिश

एक और एलिमिनेशन संडे एपिसोड में होगा

शो में तहसीन पूनावाला का सफर तो खत्म हो गया है। लेकिन संडे के एपिसोड में अभी भी एक और भी एलिमिनेशन होने वाला है। कंटेस्टेंट जो अब भी जेल से बाहर हो सकते हैं उनमें करणवीर बोहरा, पायल रोहतगी, शिवम शर्मा का नाम शामिल है। कंगना ने यह भी कहा कि इन तीनों में से कोई एक सेलेब अपना सीक्रेट बता कर खुद को आउट होने से सेव कर पाएगा।

Tehseen Poonawalla



Recent Posts