देश

ऑनलाइन क्लास के दौरान टीचर ने Noun समझाने के लिए की पाकिस्तान की तारीफ, टीचर सस्पेंड

Published by

कोरोना लॉक डाउन की वजह से अभी सभी स्कूल बंद है जिससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर खासा असर पड़ रहा है ।अब बच्चों की पढ़ाई को निरंतर करने के लिए अब ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है ।जिसमें बच्चे एक निर्धारित समय पर मोबाइल में अपनी क्लास अटेंड करेंगे।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से 30 साल का टीचर शादाब को इसलिए सस्पेंड किया गया क्यूंकि उसने प्रो पाकिस्तान स्लोगन का इस्तेमाल किया

इंडियन एक्सप्रेस न्यूज के मुताबिक शाहबाद कक्षा चार के बच्चों को नाउन पढ़ा रही थी और उदाहरण के जरिए समझा रही थी इसी बीच उन्होंने एक ऐसा उदाहरण इस्तेमाल किया जो पाकिस्तान की तारीफ में था व्हाट्सएप पर उस उदाहरण को देखकर बच्चों के पैरंट्स ने स्कूल में शिकायत की इसके बाद स्कूल की तरफ से शाहबाद को सस्पेंड कर दिया गया है। कारण बताओ नोटिस देकर 7 दिन का समय दिया गया है।

यह पूरा मामला गोरखपुर प्रशासन को भी पता चला है।

कॉपी पेस्ट करने में हुई गलती,

दरअसल शाहबाद के पति मोहम्मद हाशिम का कहना है कि_

यह सब गलती से हुआ है दरअसल शाहबाद को इंटरनेट और ऑनलाइन क्लास के बारे में अधिक जानकारी नहीं है, बच्चों को Noun समझाने के लिए शाबाद ने इंटरनेट से एक उदाहरण लिया और वहां से कॉपी पेस्ट करके बिना गंभीरता की ग्रुप पर पोस्ट कर दिया और जैसे ही गलती का अहसास हुआ फॉरेन डिलीट कर दिया बच्चों से भी कहा कि वहां पर पाकिस्तान की जगह हिंदुस्तान शब्द लिख ले,

हाशिम ने बताया कि अभी स्कूल की तरफ से सस्पेंड होने की कोई जानकारी नहीं मिली है । स्कूल की तरफ से सिर्फ इतना कहा गया है कि अभी कुछ दिन काम ना करें ।

इस पूरे मामले में जांच भी बैठ गई है स्कूल मैनेजर जीपी सिंह ने कहा है इस पूरे मामले में जांच की जाएगी|

Brijendra Kumar

Founder and Chief Editor

Recent Posts