TATA IPL 2022 Schedule: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) सबसे लोकप्रिय लीग में से एक है इसका आयोजन हर साल अप्रैल से मई के महीने में किया जाता है इसका संचालन बीसीसीआई कराती हैं जो 2007 से चलता आ रहा है और ये 15वा आईपीएल है, हालांकि पिछले वर्ष 2021 में कोविड के वजह से इसके कुछ मुकाबले रोक कर सितम्बर से अक्टूबर के महीने कराए गए थे और कोविड रिस्ट्रिक्शन के कारण दर्शक स्टेडियम में खेले गए मैचों का आनंद नही उठा पाए।
इस पोस्ट में
इस बार आईपीएल 26 मार्च को शुरू हो रहा है दर्शको के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए इस बार स्वागत के लिए खास इंतेजाम किए गए है जिस से दर्शको कोई कोई समस्या न हो और वे बड़े आराम से आईपीएल का आनन्द उठा सके।
TATA IPL 2022 Schedule का 14वा संस्करण 2021 में आयोजित किया गया था जिसकी स्पॉन्सरशिप vivo के पास थी। ये आईपीएल का 15वा संस्करण है जो की 2022 में खेला जाना है इस बार आईपीएल की स्पॉन्सरशिप टाटा को मिली है इसलिए इसका नाम TATA IPL 2022 हैं।
TATA IPL 2022 Schedule कोविड प्रोटोकॉल के तहत आईपीएल 2022 के सभी मुकाबले चुनिंदा शहरो के स्टेडियम में ही होने है ये वो शहर है जहां यह मुकाबले खेले जाने हैं :-
Maharashtra, Mumbai, Navi Mumbai, and Pune.
wankhede stadium mumbai, brabourne stadium, maharastra cricket association, D Y patil sports stadium.
TATA IPL 2022 Schedule इस से पहले खेले गए आईपीएल के सभी संस्करणों में केवल 8 टीमें ही हिस्सा लिया करती थी लेकिन इस बार 2 अतिरिक्त टीमों को इस टूर्नामेंट में जोड़ा गया है Gujrat titans और Lucknow super giants जिसकी वजह से इस टूर्नामेंट का रोमांच और बढ़ेगा और दर्शक भी होने वाले मैचों का लुत्फ उठाने के लिए बढ़ चढ़ के हिस्सा लेंगे इस आईपीएल टूर्नामेंट में 10 टीमें शिरकत करेंगी।
इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है या मुकाबला 26 मार्च दिन शनिवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
CSK squad: Ravindra Jadeja, MS Dhoni, Ruturaj Gaikwad, Moeen Ali, Robin Uthappa, Ambati Rayudu, Deepak Chahar, KM Asif, Dwayne Bravo, Devon Conway, Subhranshu Senapati, Tushar Deshpande,Simarjeet Singh, Adam Milne, Shivam Dube, Maheesh Theekshana, Rajvardhan Hangargekar, Dwaine Pretorius, Mitchell Santner, Prashant Solanki, C Hari Nishanth, N Jagadeesan, Chris Jordan, K Bhagath Verma, Mukesh Choudhary,
TATA IPL 2022 Schedule कप्तान: रविन्द्र जडेजा है जो की एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है इस से पहले चेन्नई टीम के कप्तान एमएस धोनी थे जो अभी तक टीम का प्रीतिनिधित्व करते आए थे इस बार कप्तानी की कमान रविन्द्र जडेजा को दी गई है जो की हाल ही में icc रैंकिंग में नंबर 1 ऑल राउंडर खिलाड़ी बने है।
ये रामपुरी चाकू है, बच्चो के खेलने की चीज़ नहीं, तलवार भी चीर देती है
बंगाल हिंसा मामले को लेकर संसद में रो पड़ीं बीजेपी सांसद रूपा गांगुली
KKR squad: Andre Russell, Varun Chakravarthy, Venkatesh Iyer, Sunil Narine, Shreyas Iyer, Pat Cummins, Nitish Rana, Shivam Mavi, Sheldon Jackson, Ajinkya Rahane, Rinku Singh,Mohammed Nabi, Aman Khan, Umesh Yadav, Anukul Roy, Rasikh Dar, Chamika Karunaratne, Baba Indrajith, Ashok Sharma, Pratham Singh, Abhijeet Tomar, Sam Billings, Alex Hales, Ramesh Kumar.
कप्तान: श्रेयस आईयर।
vivo IPL 2021 की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स थी जिसके कप्तान एमएस धोनी थे इनका मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से हुआ था।
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार मैच जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस है।