TATA IPL: टाटा आईपीएल इस वक्त अपने शबाब पर है। टीमों के बढ़ने से मैचों की संख्या भी बढ़ी है। जहां हर एक फ्रेंचाइजी अपनी टीम को लेकर आशान्वित है और अंक तालिका में नम्बर-1 देखना चाहती है वहीं कई बार उसे मायूसी भी मिलती है जब टीम उसकी अपेक्षाओं के अनुरूप टूर्नामेंट में प्रदर्शन नहीं कर पाती है। टाटा आईपीएल के इस 15 वें सीजन का पहला पखवाड़ा निकल चुका है। जहां कई दिग्गज टीमें अपनी पहली जीत के इंतज़ार में हैं वहीं कुछ टीमें ऐसी भी हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाकर न सिर्फ वाहवाही बटोरी है बल्कि पॉइंट्स टेबल पर भी उछाल जारी रखी है।
हम आज एक ऐसी ही टीम के बारे में बता रहे हैं जिसके लिए टूर्नामेंट में अब तक कुछ भी गलत नहीं हुआ है और कह सकते हैं कि इस टीम की पांचों उंगलियां घी में हैं।
इस पोस्ट में
जी हाँ हम बात कर रहे हैं आईपीएल टूर्नामेंट के पहले विजेता की। दिवंगत शेन वार्न की कप्तानी वाली उस टीम की जो 2008 में आईपीएल खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी। हम बात कर रहे हैं रॉयल्स परफॉर्मेंस करने वाली राजस्थान रॉयल्स की। सितारों से सजी इस टीम की खासियत रही है अंत तक लड़ने की यद्यपि पिछले कुछ सीजन इस टीम के बेहद खराब रहे हैं।
TATA IPL के शुरुआती साल जैसा प्रदर्शन यह टीम बाद के सालों में दोहरा नहीं पाई। जहां अगले 4 सीजन यह टीम कुछ खास नहीं कर पाई वहीं 2013 में कमबैक करते हुए यह Qualifier-2 तक पहुंची । यद्यपि फाइनल खेलने का इसका सपना अधूरा ही रहा । अगले सीजन में तमाम कोशिशों के बाद भी टीम 5 नम्बर पर रही । 2015 में शेन वाटसन की कप्तानी वाली यह टीम प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रही लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ पाई। 2016 का सीजन इस टीम के लिए कयामत लेकर आया जब स्पॉट फिक्सिंग मामले में BCCI ने CSK के साथ RR को भी 2 साल के लिए BAN कर दिया।
2018 में जब यह टीम कमबैक करते हुए मैदान पर उतरी तब यह पूरी तरह से बदली हुई टीम थी। अब पहले जैसा कुछ न था और इसका असर भी टीम के खेल में पड़ा। हालांकि टीम चौथे नम्बर पर रही। 2019 में भी इस टीम का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा और टीम पॉइंट्स टेबल में नीचे से दूसरे नम्बर पर रही। 2020 का सीजन अब तक के उसके सारे सीजन्स से अधिक शर्मनाक रहा जब टीम 8 वें नम्बर पर रही । पिछला सीजन भी इस टीम का कमोबेश ऐसा ही रहा और यह टीम 14 में सिर्फ 5 मैच ही जीत सकी।
बता दें कि अब तक हुए टूर्नामेंट में पॉइंट्स टेबल पर राजस्थान रॉयल्स की परफॉर्मेंस रॉयल रही है और अब तक इसने 4 में से 3 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। बता दें कि संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम का इस साल प्रदर्शन स्थिरता भरा रहा है।
बता दें कि ऑरेंज कैप होल्डर राजस्थान रॉयल्स टीम के ओपनर जोश बटलर हैं जिन्होंने अब तक 1 शतक और 72 की औसत से 4 मैचों में 218 रन बनाये हैं । उन्होंने फिर से यह साबित किया है कि RR फ्रेंचाइजी उन्हें क्यों पसंद करती है।
एसिड अटैक होने के बाद भी इतना जिन्दा दिली से जी रही ये लड़कियाँ
टूर्नामेंट के 20 मैचों के बाद ऑरेंज कैप प्रतियोगी
यदि पर्पल कैप की बात की जाए तो अब तक के टूर्नामेंट में यह कैप भी राजस्थान रॉयल्स टीम के एक खिलाड़ी के पास है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि RCB से आये युजवेंद्र चहल हैं जिन्होंने अब तक 4 मैचों में 11 विकेट चटका लिए हैं।
पर्पल कैप प्रतियोगियों की सूची(20 मैच)
देखना होगा कि राजस्थान अपनी इस रॉयल्स परफॉर्मेंस को जारी रख पाती है या नहीं।