सुपर ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रहा टाटा समूह अब यूपीआई (यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस) आधारित भुगतान सेवा के क्षेत्र में कदम रख सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके लिए टाटा समूह ने एनपीसीआई (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ) से मंजूरी भी मांग ली है।
इस पोस्ट में
सूत्रों के अनुसार, टाटा समूह ने एनपीसीआई को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रदाता (टीपीएपी) के तहत अपनी सेवाओं का आरंभ करने के लिए आवेदन किया है। साथ ही एक खबर के मुताबिक ऑनलाइन पेमेंट की यह सेवा टाटा ग्रुप आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर शुरू कर सकता है। साथ ही अन्य बैंकिंग संस्थानों से भी इस बारे में बातचीत जारी है। सूत्रों के अनुसार, एनपीसीआई से मंजूरी मिलते ही टाटा ग्रुप अगले महीने तक यह सेवा को शुरू भी कर सकता है।
जब एक मुस्लिम लड़का सुनाने लगा गीता के श्लोक
सहारा इंडिया के निवेशकों को कब मिलेगा अपना पैसा? केंद्र सरकार ने संसद में दिया ये बयान
Tata Group To Launch A New UPI Payment App यूपीआई पेमेंट क्षेत्र में टाटा ग्रुप की गूगल पे , फोनपे , अमेजनपे और पेटीएम जैसी कंपनियों से सीधी टक्कर होगी। वर्तमान में यूपीआई आधारित भुगतान के क्षेत्र में फोनपे की ही सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। इसके बाद ही गूगलपे समेत अन्य कंपनियों का नंबर आता है। टाटा ग्रुप डिजिटल क्षेत्र में उतरने के लिए अपना सुपर ऐप लाॅन्च करने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा अप्रैल में आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के दौरान अपनी इस सुपर ऐप को लॉन्च कर सकता है।
टाटा समूह ने अपने इस सुपर ऐप को टाटा नीयू नाम दिया है। सुपर ऐप पर टाटा समूह की सभी कंपनियों की सेवाएं अवेलेबल होंगी। इस एप की आईपीएल के दौरान ही लॉन्चिंग को लेकर गौरतलब बात यह भी है कि टाटा ग्रुप आईपीएल के 2022 सीजन का टाइटल स्पॉन्सर भी है।