Atiq Ahmad: माफिया से नेता बने अतीक अहमद के नाम की तूती कभी समूचे उत्तर प्रदेश में बोलती थी। अतीक का नाम भर लेने से लोगों में खौफ तारी हो जाता था पर कहते हैं कि हर चीज की एक एक्सपायरी डेट होती है। जिस रुतबे,पावर और दबंगई के नाम पर अतीक ने करोड़ों की दौलत इकट्ठी की थी वह यहीं पड़ी रह गई ।
गुरुवार को तीसरे नंबर के बेटे असद अहमद का एनकाउंटर हुआ तो 2 दिन बाद ही अतीक और उसके भाई खालिद अजीम अशरफ को भी मौत के घाट उतार दिया गया । बता दें कि कुनबा तो बिखरा ही करोड़ों की संपत्ति भी सरकार ने कुर्क कर ली। आज के इस आर्टिकल में जानते हैं कि अतीक अहमद के पास कुल कितनी दौलत थी।
इस पोस्ट में
खौफ का साम्राज्य खड़ा करने वाले Atiq Ahmad ने नाम तो खूब कमाया पर इसी बीच उससे अपराध भी हुए। अतीक एवम उसके परिवारीजनों पर करीब 150 मुकदमे दर्ज हैं जबकि 100 से अधिक मुकदमे अतीक के नाम पर अकेले दर्ज हैं जिनमें रंगदारी,अपहरण,हत्या और हत्या के प्रयास सहित कई संगीन अपराध शामिल हैं । बता दें कि कुख्यात होने के बाद अतीक ने सफेदपोशी अपनाई और राजनीति में पैठ बनानी शुरू की । साल 1989 में राजनीति में कदम रखने के बाद अतीक ने लगातार 3 बार इलाहाबाद पश्चिम सीट से जीत हासिल की ।
इसके बाद वह अगला चुनाव समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा और जीता । साल 1999 से 2003 तक अतीक अपना दल का अध्यक्ष भी रहा । बता दें कि साल 2002 में अतीक ने अपना दल के टिकट पर लड़कर जीत हासिल की थी । वहीं साल 2004 में अतीक की समाजवादी पार्टी में फिर से वापसी हुई और 2004 के लोकसभा चुनावों में वह पंडित जवाहर लाल नेहरू की फूलपुर सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचने में कामयाब रहा ।
गांव में गिला-सूखा कचरा के लिए डस्टबिन लगा, हमने बूढ़ी दादी से पूछा ये क्या है, जवाब सुन मजा आ गया
साल 2019 के लोकसभा चुनावों में दिए हलफनामे के अनुसार बाहुबली अतीक अहमद के पास करोड़ों की दौलत थी । हलफनामे में दिए ब्यौरे के अनुसार अतीक के पास साल 2019 में 25 करोड़ से अधिक(25,50,20,529 रुपए) की संपत्ति थी । इसमें से अतीक के नाम पर 18020315 रुपए की चल संपत्ति थी जबकि उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर 8132946 रुपए हैं ।
इसके अलावा अचल संपत्ति की बात करें तो उसके नाम पर 19 करोड़ से अधिक की जमीन,फार्म हाउस,बंगला आदि हैं । बता दें कि अतीक एवम शाइस्ता परवीन के नाम पर 7 हथियारों के लाइसेंस भी थे जिन्हे बाद में सरकार ने निरस्त करवाए ।
माफिया अतीक अहमद ने अपने समय में अकूत दौलत इकट्ठी की थी । साल 2016 के बाद उसके काले साम्राज्य का पतन शुरू हुआ और सरकार ने अब तक उसकी 1600 करोड़ की संपत्ति कुर्क की । बता दें कि अतीक की मौत से कुछ ही दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उसके करीबियों के यहां छापे डालने शुरू किए। ईडी को लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक 100 से अधिक बेनामी संपत्तियों के बारे में पता चला था ।
ईडी ने माफिया अतीक के करीबी वकील खान, सौलत हनीफ, बिल्डर खालिद जफर सहित उसके चार्टर्ड अकाउंटेंट समेत कई सहयोगियों के यहां छापे डाले थे। छापे में 84.68 लाख रुपए कैश जबकि 60 लाख के गोल्ड बार्स,2.85 करोड़ का सोना,ज्वेलरी और 30 मोबाइल जब्त किए थे ।
साल 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह रहे उमेश पाल को 2006 में अगवा कर मारपीट करने और जबरन बयान वापस लेने की धमकी देने के मामले में प्रयागराज को एमपी–एमएलए कोर्ट ने Atiq Ahmad सहित 3 को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। वहीं बीती 24 फरवरी को इस केस के मुख्य गवाह रहे अधिवक्ता उमेश पाल की प्रयागराज में कार से निकलते समय दिनदहाड़े गोलियों और बमों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया था । इसमें उमेश पाल के साथ ही सरकारी गनर की भी मौत हो गई थी ।
आरोप था कि उमेश पाल की हत्या Atiq Ahmad ने ही करवाई है । इसके बाद कानून व्यवस्था को लेकर घिरी उत्तर प्रदेश सरकार ने एक्शन लेते हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल हत्यारों की धरपकड़ तेज कर दी थी । गुरुवार को एसटीएफ के साथ कथित मुठभेड़ में अतीक का बेटा असद और ड्राइवर गुलाम मारे गए थे जबकि 2 दिन बाद ही मेडिकल चेकअप के लिए प्रयागराज कैल्विन अस्पताल आए अतीक एवम उसके पूर्व विधायक भाई अशरफ को पत्रकार के भेष में आए 3 हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मार दिया था ।