Categories: NewsOptical Illusion

IQ Test: सिर्फ 10 सेकेंड में लीजिए छोटा सा IQ टेस्ट, ‘d’ की भीड़ में आपको ढूंढना हैं ‘b’

IQ Test

IQ Test: ऑप्टिकल एल्यूज़न में D लेटर्स के बीच में कहीं B लेटर छिपे हुए हैं.
IQ Test Optical Illusion : इस खास ऑप्टिकल एल्यूज़न में एल्फाबेटिकल कनफ्यूज़न आपको दिया गया हैं. इसमें D लेटर्स के बीच में कहीं B लेटर छिपे हुए हैं, जिसे 10 सेकेंड के अंदर ढूंढ निकालने वाले अपने आप को जीनियस मान सकते हैं.

Spot ‘b’ in the group of ‘d’


ऑप्टिकल एल्यूज़न हों या फिर दिमाग को धूमा देने वाली पज़ल्स, अगर एक बार इन्हें सॉल्व करने के लिए लोग बैठ जाए तो उठने का मन नहीं करता. वैसे अगर देखा जाए ये सिर्फ वक्त काटने का साधन मात्र नहीं हैं बल्कि इससे आपके दिमाग की धार (Brain Teaser) का भी पता चलता है. कई बार तस्वीरों में कुछ ढूंढ कर निकालना होता है तो कभी गणित के नंबर्स लोगो को उलझाकर रख देते हैं. इस बार जो पहेली हम आपके लिए लेकर आए है, उसमें अंग्रेज़ी के दो एक जैसे दिखने वाले अक्षरों का खूब कनफ्यूज़न है.

IQ Test

इस खास ऑप्टिकल एल्यूज़न में एल्फाबेटिकल टाइप का कनफ्यूज़न हैं. इसमें D लेटर्स के बीच कहीं B लेटर छिपे हुए हैं जो कि आसानी से नजर नहीं आते, इसे 10 सेकेंड में ढूंढ निकालने वाले खुद को जीनियस मान सकते हैं. क्विज़ ऐप Playbuzz की ओर से ये पज़ल वर्ष 2017 में शेयर किया जा चुकी है और एक बार फिर ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है.

‘d’ की भीड़ में छिपे हुए है कितने ‘b’ ?

बचपन में इंग्लिश के D और B के स्मॉल लेटर्स लिखते वक्त आपको भी अक्सर कनफ्यूज़न हुआ होगा. ये दोनों लेटर्स लगभग एक जैसे ही दिखते हैं, फर्क सिर्फ है इनके राइट और लेफ्ट होने का. इस पज़ल में भी ऐसा ही कुछ है. स्मॉल केस लेटर्स में लिखे ‘d’ लेटर्स के बीच कहीं-कहीं पर ‘b’ भी लिखा हुआ है. इसको देखते वक्त काफी धैर्य और ध्यान देने की ज़रूरत है. आपके लिए चैलेंज ये है कि आप इसे कितनी जल्दी सॉल्व कर पाते हैं. यूं तो ये सामान्य तौर पर 20 सेकेंड का चैलेंज है मगर अगर आपने 10 सेकेंड में सारे ‘b’ ढूंढ निकाले तो खुद को जीनियस मान सकते हैं.

कैसा है आपका IQ लेवल ?

अगर आप इस पहेली को सॉल्व करने बैठेंगे तो निश्चित ही तौर पर सॉल्व कर लेंगे, मगर मुद्दा है आपको इसमें कितना ज्यादा वक्त लगा? चलिए पहले हम आपको पहेली में छिपे हुए 4 ‘b’ दिखा देते हैं.

IQ Test, अगर आपने 10 सेकेंड में सारे ‘b’ ढूंढ निकाले तो खुद को भी जीनियस मान सकते हैं.
अगर आपने इसे 20 सेकेंड में इसे ढूंढ निकाला तो आपको आईक्यू लेवल काफी ज्यादा अच्छा है. अगर आपने ये कारनामा 10 सेकेंड के अंदर कर लिया है तो आपका औसत आईक्यू लेवल से काफी ऊपर हैं. आप जीनियस के साथ साथ परफेक्शन के लिए आप जुनूनी भी हैं. खुद को ही चैलेंज करना आपको पसंद हैं और आप मुश्किलों का समाधान निकलने में मास्टर हैं.

राम धारी सिंह दिनकर के गांव वाले क्यों बोल रहे कुमार विश्वास को पैसे लेने वाले कवि

जानिए एक ऐसे शख्सियत के बारे में जिसने ‘विप्रो’ में नौकरी छोड़ यूट्यूब से करोड़ों रुपए कमाया…

IQ Test

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें भारत एक नई सोच | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी वेबसाइट भारत एक नई सोच|

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts