T20 World Cup 2022: आगामी T20 वर्ल्डकप के लिए हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम का चयन हुआ है । जहां सेलेक्टर्स ने इस वर्ल्डकप के लिए एक बैलेंस्ड टीम चुनी है तो वहीं कई प्लेयर्स को अगले महीने से शुरू होने वाले T20 वर्ल्डकप स्क्वाड में जगह नहीं मिली है । बता दें कि इस बार के वर्ल्डकप में पिछले वर्ल्डकप को देखते हुए टीम बदली हुई नजर आएगी और कई स्टार प्लेयर्स इस बार खेलते हुए नजर नहीं आएंगे । वहीं इस बार टीम के कोच से लेकर कप्तान तक बदले नजर आएंगे ।
आपको बता दें कि पिछले वर्ष यूएई में हुए T20 वर्ल्डकप में जहां टीम की अगुवाई विराट कोहली कर रहे थे तो वहीं इस बार टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ मे है जबकि रवि शास्त्री की जगह कोच पद राहुल द्रविड़ सम्भाल रहे हैं । आइये जानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वर्ल्डकप खेलने जा रही टीम इंडिया में पिछली बार की तुलना में इस बार कितने बदलाव हुए हैं ।
इस पोस्ट में
भारतीय टीम के आल राउंडर रविंद्र जडेजा को इस बार T20 वर्ल्डकप के स्क्वाड में शामिल नहीं किया है । बता दें कि हाल ही में हुए एशिया कप के दौरान रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए थे जिस वजह से वह टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। पिछले वर्ष हुए वर्ल्डकप में वह टीम का हिस्सा थे ।
अपनी गेंदबाजी से टीम को कई बार मैच जिताने वाले मोहम्मद शमी को इस बार 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल सकी है । हालांकि उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है । पिछले वर्ल्डकप में खासे खर्चीले रहे मोहम्मद शमी के टीम में इस बार न चुने जाने से जहां क्रिकेट फैंस नाराज हैं तो वहीं पूर्व क्रिकेटर भी हैरानी जता रहे हैं । बता दें कि एशिया कप में टीम के तेज गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण मोहम्मद शमी को चुने जाने की मांग तेज हो गयी थी । पर यदि उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो साबित होता है कि वह काफी खर्चीले साबित हुए हैं ।
बता दें कि शमी ने 2014 में पहला T20 खेला था जिसके बाद से अब तक 8 साल में उन्हें सिर्फ 17 T20 मैच खेलने को मिले । बता दें कि इन 17 मैचों में उन्होंने 18 विकेट लिए हैं । जहां उनका औसत 31.55 का है तो वहीं इकॉनमी रेट भी काफी खर्चीला 9.54 है । पिछले वर्ल्डकप में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 5 मैच में सिर्फ 6 विकेट हासिल किए थे ।
टीम के युवा विकेटकीपर ईशान किशन भी इस बार वर्ल्डकप में खेलते नजर नहीं आने वाले हैं । बता दें कि ईशान किशन को पिछले वर्ल्डकप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुना गया था जहां उनकी परफॉर्मेंस भी संतोषजनक नहीं थी । यही वजह है इस बार उनकी जगह पर विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को बतौर विकेटकीपर चुना गया है । 2021 में खेले गए वर्ल्डकप में ईशान किशन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ अतिमहत्वपूर्ण मैच में ओपनिंग करने का मौका मिला हालांकि उन्होंने निराश किया और 8 गेंदों में मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौट आये थे ।
टीम के तेज गेंदबाज और बल्लेबाजी की क्षमता भी रखने वाले शार्दूल ठाकुर को इस वर्ल्डकप में जगह नहीं मिली है । बता दें कि ये खिलाड़ी भी पिछले T20 वर्ल्डकप में टीम का हिस्सा था । उनके वर्ल्डकप में परफॉर्मेंस की बात करें तो उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला वहीं वह विकेट झटकने में भी नाकाम रहे ।
Guddu bhaiya छोटे कद का लोग मजाक बनाते थे आज अपने छोटे कद को कैसे ताकत बना लिए
पिछले T20 वर्ल्डकप में बतौर मिस्ट्री स्पिनर टीम में जगह बनाने वाले वरुण चक्रवर्ती ने अपनी परफॉर्मेंस से बेहद निराश किया था । बता दें कि वरुण को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते टीम में शामिल किया गया था । इस बार के टीम चयन में उनके नाम पर विचार नहीं किया गया ।
लेग स्पिनर राहुल चाहर भी इस बार वर्ल्डकप में खेलते नजर नहीं आएंगे । बता दें कि उन्हें पिछले वर्ल्डकप में यजुवेंद्र चहल पर तरजीह देते हुए टीम में शामिल किया गया था लेकिन उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा।