Sun High Resolution: 7.40 करोड़ किमी की दूरी पर स्थित सूरज की खींची गई सबसे नजदीकी तस्वीर, सोलर ऑर्बिटर ने 4 घंटे में खींची ये तस्वीरें

Published by

Sun High Resolution: क्या सूरज की ऐसी तस्वीर खींचना मुमकिन है जिसमें सूरज की लपटें एकदम करीब से और साफ तौर पर नजर आ रही हों? यकीनन आपका जवाब यही रहेगा कि, ऐसी तस्वीर भला कौन ले सकता है? यह तो बिल्कुल ही असंभव है लेकिन असंभव को संभव कर दिखाया है नासा के सोलर ऑर्बिटर ने! जी हां, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के सोलर ऑर्बिटर से ली गई सूरज की तस्वीर ने एक इतिहास रच दिया है।

सूरज की अब तक की सबसे नजदीकी तस्वीर

Sun High Resolution

7.40 करोड़ किमी की दूर ली गई ये तस्वीर सूरज की अब तक ली गई सबसे नजदीक की तस्वीर मानी गई है। 7 मार्च को नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के सोलर ऑर्बिटर से सूरज की यह फुल डिस्क इमेज यानी पूरे गोले की तस्वीर ली गई है। तारे से 7.40 करोड़ किमी की दूरी पर स्थित सूरज की ऐसी दुर्लभ तस्वीर देखकर हर कोई चकित है।

कुत्तों से इस लड़की का प्यार देख आप दंग रह जाएंगे, कैसे इन बीमार पिल्लों का सफाई और इलाज कर रही

राज ठाकरे के विवादित बयान पर भड़क उठे संजय राऊत और शरद पवार, कहा-” महाराष्ट्र में कानून का राज चलता है”

इस तस्वीर को खींचने में लगे 4 घंटे

Sun High Resolution

वैज्ञानिकों के मुताबिक 25 तस्वीरों की इस एक मोज़ेक को उस समय लिया गया जब आर्बिटर पृथ्वी और सूरज के बीच से निकल रहा था। इसमें आउटर एटमोस्फियर और कोरोना एक साथ नजर आ रहे हैं। चार घंटे के वक्त में में ली गई इस तस्वीर की हर टाइल्स को बनने में करीब 10 मिनट का समय लगा है। इस तस्वीर की खास बात ये है कि इसमें हर जगह छोटी-छोटी अनगिनत लपटें उठती नजर आ रही हैं, जिसे अब भविष्य में अंतरिक्ष मौसम की भविष्यवाणी में मदद करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

सूरज पर मौजूद विभिन्न प्रकार की गैसों का तापमान भी अलग अलग होता है। सूरज की ली गई इस दुर्लभ तस्वीर में एक पर्पल रंग का गोला दिख रहा है जो हाइड्रोजन गैस को दर्शाता है और इसका तापमान 10 हजार डिग्री सेल्सियस है। वहीं तस्वीर तस्वीर में नजर आ रहा 32 हजार डिग्री सेल्सियस तापमान वाला नीला गोला कार्बन को दर्शाता है। वहीं, 3.20 लाख डिग्री सेल्सियस गर्म आक्सीजन को हरे रंग में बताया गया है। वहीं तस्वीर में 6.30 लाख डिग्री सेल्सियस गर्म नियॉन गैस पीले गोले में दर्शाई गई है।

50 सालों में पहली बार खींची गई ऐसी तस्वीर

Sun High Resolution

सूरज की यह तस्वीर तस्वीर सोलर ऑर्बिटर पर लगे स्पेक्ट्रल इमेजिंग ऑफ द कोरोनल एनवायरमेंट नामक पेलोड द्वारा खींची गई है। ये तस्वीर इसलिए खास है क्योंकि 50 सालों में ली गई यह सूरज की पहलीहीज्ञ ऐसी तस्वीर है जो बेहद ही करीब से कैप्चर की गई है। इसके अलावा इस तस्वीर की एक और खास बात यह भी है कि इसने सूरज के हाइड्रोजन गैस से निकले अल्ट्रावॉयलेट रेज के लीमैन-बीटा वेवलेंथ को भी बहुत ही किलियर कैप्चर किया है।

Sun High Resolution

Recent Posts