Categories: NewsPolitics

Ajit Doval: ‘सिर तन से जुदा’ हमारा नारा नहीं, यह इस्लाम के खिलाफ, Ajit Doval की मौजूदगी में बोले सूफी धर्मगुरु

Published by
Ajit Doval

Ajit Doval: देश में बढ़ते जा रहे कट्टरवाद और सांप्रदायिकता को लेकर सूफी धर्मगुरुओं ने अपनी राय रखी है। दिल्ली में आयोजित आल इंडिया सूफी सज्जादानशीन कॉउंसिल में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने एक स्वर में इसकी निंदा करते हुए कहा कि ‘सिर तन से जुदा’ हमारा नारा नहीं है और हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं । एआईएसएससी के अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे कट्टरपंथ और वैमनस्यता को बढ़ावा देने वाले नारे इस्लाम का हिस्सा कभी नहीं हो सकते ।

उन्होंने आगे कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोग धर्म के नाम पर देश मे कट्टरपंथ फैलाना चाहते हैं । वो चाहते हैं कि विचारधारा के नाम पर लोग आपस मे लड़ें। सूफी मुस्लिम धर्मगुरु ने इस सम्मेलन में देश मे मौजूद कट्टरपंथी संगठनों को बैन करने की भी मांग की ।

सबूत मिलने पर पीएफआई को बैन किया जाए- सूफी धर्मगुरु

Ajit Doval

दिल्ली में आयोजित आल इंडिया सूफी सज्जादानशीन कॉउंसिल के इंटर फेथ सम्मेलन में कॉउंसिल के अध्यक्ष हजरत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि देश मे जब भी कोई घटना होती है तो हम उसकी निंदा करते हैं हमे इससे आगे बढ़ना चाहिए और ऐसी घटनाओं पर लगाम लगानी चाहिए। अध्यक्ष नसीरुद्दीन चिश्ती ने आगे कहा जो भी व्यक्ति या संगठन इस तरह के कार्य करता है उस पर कार्यवाही की जानी चाहिए और उसे प्रतिबंधित कर देना चाहिए ।

पीएफआई(पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के हालिया देश विरोधी घटनाओं में शामिल होने की घटना सामने आने के बाद उन्होंने इस पर भी विचार रखे । उन्होंने कहा अगर पीएफआई के खिलाफ सबूत मिलते हैं तो इस संगठन को बैन कर देना चाहिए ।

Ajit Doval

हमें एक होने की जरूरत-एनएसए Ajit Doval

Ajit Doval

शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित आल इंडिया सूफी सज्जादानशीन कॉउंसिल के इंटरफेथ सम्मेलन में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(एनएसए) अजित डोभाल भी मौजूद रहे । एनएस डोभाल ने इस सम्मेलन में कहा कि भारत मे कुछ तत्व कट्टरपंथ का माहौल बना रहे हैं । ऐसे लोगों का उद्देश्य भारत की तरक्की को बाधित करना है । डोभाल ने आगे कहा कि ऐसे लोग धर्म और विचारधारा के नाम पर देश मे कड़वाहट और संघर्ष पैदा कर रहे हैं । इसका असर देश पर पड़ने के साथ साथ विदेशों पर पड़ रहा है और भारत की छवि खराब हो रही है ।

Ajit Doval

रणवीर सिंह की फोटो खींचने वाले फोटोग्राफर ने खोल दिया सिक्रेट, उस दिन सेट पर ऐसे करना पड़ा था काम

12 वीं के बाद पढ़ाई नही कर पाए, और आज मोटिवेशनल स्पीकर हैं, MD Motivation Mahendra Dogney

बैठक में एनएसए अजित डोभाल ने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है और संघर्ष पैदा हो रहा है ऐसे में हमें एक होने की जरूरत है । अल्पसंख्यक देश का हिस्सा हैं और देश मे उनका भी योगदान है। उन्होंने आगे कहा कि हमे अल्पसंख्यकों को देश के लिए फक्र महसूस करवाना होगा । इस देश की तरक्की में सारे धर्म के लोगों का योगदान है ।

कॉउंसिल में इन बातों पर बनी सहमति

Ajit Doval

दिल्ली में आयोजित इस इंटर फेथ सम्मेलन में कई विषयों पर चर्चा की गई । वहीं कई संकल्प भी लिए गए । बता दें कि इस सम्मेलन में सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया गया कि किसी चर्चा या बहस के दौरान अगर कोई देवी देवता या फिर पैगम्बर को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी करता है तो उसकी निंदा की जानी चाहिए और ऐसे मामलों में कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए । वहीं कॉउंसिल के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया कि पीएफआई या कोई भी संगठन देश विरोधी कार्यों में सलिप्त पाया जाता है तो उसे प्रतिबंधित किया जाना चाहिए ।

Recent Posts