

Tilak Mehta
Tilak Mehta: आप पढ़ कर शायद हैरान हो जाएंगे कि बच्चे जिस उम्र में स्कूल की सीढ़ी चढ़ते हैं उस उम्र में एक बच्चे ने 100 करोड रुपए की कंपनी बना ली है।
शायद आपको यकीन नहीं होगा लेकिन मूल गुजरात के और वर्तमान मुंबई में रहने वाले तिलक मेहता में छोटी सी उम्र में यह कारनामा कर दिखाया है।
इस पोस्ट में
तिलक मेहता ने बिजनेस को आगे बढ़ाने के साथ ही अपनी पढ़ाई भी जारी रखी और महज दो साल के कम समय में ही वह एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बनकर लोगों के लिए एक मिसाल बन चुके हैं। साल 2006 में गुजरात में पैदा हुए तिलक सिर्फ 17 साल के हैं।
Tilak Mehta के पिता विशाल मेहता एक लॉजिस्टिक कंपनी से जुड़े हुए हैं और मां काजल मेहता हाउसवाइफ हैं, उनके परिवार में उनकी एक बहन भी है। चलिए जानते हैं कि इस बच्चे ने कैसे बिजनेस में महारत हासिल करके सफलता के झंडे गाड़े हैं।
108 भाषा में गाना गाता है ये बच्चा संस्कृत में तो हर गाना गा लेता है
रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ के बाद वायरल हुआ काजोल का डीपफेक वीडियो
स्कूल के दिनों में तिलक के पिता जब ऑफिस से लौट कर आते थे तो वह काफी थक जाते थे और स्टेशनरी का सामान लेने नहीं जा सकते थे।
इस समय तिलक को किताबों की डिलीवरी करने का आइडिया सुझा और उन्होंने अपना यह बिजनेस प्लान अपने पिता को बताया। कूरियर सर्विस शुरू करने का पूरा प्लान बनाने के बाद उनके पिता ने उन्हें कुछ अमाउंट इन्वेस्ट करने को दिया था।
फिर उन्होंने तिलक की मुलाकात बैंक अधिकारी घनश्याम पारेख से करवाई, जिन्होंने उनके बिजनेस में निवेश किया। इतना ही तिलक का आइडिया सुनकर उन्होंने भी बैंक की नौकरी छोड़ दी और बिजनेस ज्वाइन कर लिया। उसे बात दोनों ने पेपर एन पार्सल नाम की कुरियर सर्विस की शुरूआत की थी।
Tilak Mehta ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पेपर एन पार्सल (Papers N Parcel) के फाउंडर हैं, जो शिपिंग और लॉजिस्टिक्स से जुड़ी सेवाएं देती है। कंपनी अपने मोबाइल ऐप के जरिए लोगों को डोरस्टेप सर्विस देती है। फिलहाल कंपनी के साथ 200 कर्मचारी और 300 से भी डिब्बा वाले जुड़े हुए हैं। इन कर्मचारियों की सहायता से ही कंपनी रोजाना हजारों पार्सल डिलीवर करती है और इस सर्विस के लिए करीब 40 से 180 रुपये तक चार्ज लेती है।