Success Story of Ram Chandra Agarwal: कभी पैरों से चल नहीं पाते थे, आज खड़ी कर दी 1,000 करोड़ की कंपनी, जानिए उस शख्स के बारे में..

Published by

Success Story of Ram Chandra Agarwal: जिंदगी में हार मान जाने वाले लोग तो ऐसे बहुत से होते हैं। मगर इस दुनिया में बहुत कम लोग होते हैं जो उस हार को अपनी जीत बनाते हैं। रामचंद्र अग्रवाल भी एक ऐसी ही व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने प्रयासों से जीत हासिल की है। आपको बता दें कि वी2 रिटेल लिमिटेड के संस्थापक रामचंद्र अग्रवाल हैं।

Success Story of Ram Chandra Agarwal

शारीरिक रूप से विकलांग होने के बावजूद भी उन्होंने अपने जीवन में कभी हार नहीं मानी। रामचंद्र ने एक छोटी सी फोटो स्टेट की दुकान से 1000 करोड़ रुपए की कंपनी का सफर तय किया। तो आइए जानते हैं उनके संघर्ष से लेकर सफलता तक की कहानी।

शुरुआत उधार के पैसों से की थी

वह बचपन से ही एक विकलांग व्यक्ति थे। विकलांग होने के कारण सेवा बैसाखी के सहारे चल फिर सकते थे। उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत एक बहुत ही छोटे से व्यवसाय से की थी। कोलकाता से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की थी। अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद से रामचंद्र शुक्ल ने वर्ष 1986 में दूसरों से कुछ पैसे उधार लिए और अपनी फोटो स्टेट की दुकान खोल ली। ये काम उन्होंने लगभग 1 साल तक किया। इन्हीं 1 साल के बीच में रामचंद्र ने सोचा कि क्यों ना कोई और बड़ा बिजनेस कर लिया जाए। फिर उन्होंने कपड़े का एक छोटा सा व्यवसाय शुरू किया।

Success Story of Ram Chandra Agarwal

कुछ बड़ा करना चाहते थे अपने जीवन में रामचंद्र

Success Story of Ram Chandra Agarwal ने करीब 15 साल तक कोलकाता में कपड़ों का कारोबार किया। मगर वो हमेशा से ही जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते थे। इसी कारण से उन्होंने कोलकाता में अपनी दुकान बंद की और जल्दी चले गए। दिल्ली में रामचंद्र अग्रवाल ने वर्ष 2021 में विशाल रिटेल नाम से एक रिटेल बिजनेस शुरू कर दिया।

Success Story of Ram Chandra Agarwal

उनका यह धंधा धीरे-धीरे खूब बढ़ने लगा। बहुत जल्द ही उनका विशाल रिटेल विशाल मेगा मार्ट में तब्दील हो गया। मगर वर्ष 2008 में उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हुआ। शेयर बाजार में गिरावट आने के कारण से उनकी कंपनी विशाल मेगा मार्ट डूब गई और वह कर्ज में दब गए। इस कारण से उन्हें अपनी कंपनी श्रीराम ग्रुप को बेचना पड़ा।

अपने समय की सबसे हसीन डाकू, आज भी जब घर से निकलती है तो लोगों की हालत पतली हो जाती है

लॉकअप में पुलिस जिन 8 लोगों को बेरहमी से पीटा, कोर्ट में साबित हुए निर्दोष

कारोबार देश के 32 शहरों में कर रहे हैं

Success Story of Ram Chandra Agarwal

बता दें कि बहुत जल्दी उन्होंने अपनी दूसरी कंपनी वी2 स्टार्ट कर दी। देश के अलग-अलग शहरों में आज उनकी कंपनी वी2 स्थापित हो चुकी है। पूरे देश के 32 शहरों में इस कंपनी की अपने आउटलेट हैं। यह सभी भारी मुनाफा भी कमा रही है।


रामचंद्र अग्रवाल ने दो बड़ी कंपनी विशाल मेगा मार्ट और वी2 की स्थापना की है। उन्होंने अपने जीवन में कभी भी हार नहीं मानी और अपने मेहनत के दम पर ही सफलता हासिल की है।

Recent Posts