Sainikesh Ravichandran: यूक्रेन और रूस का जंग लगातार जारी है। इस बीच भारत के तमिलनाडु का एक युवक रूस के खिलाफ ही जंग के लिए यूक्रेनी सेना में शामिल हुआ है। खास बात यह है कि युवक पहले भारतीय सेना में शामिल होने के लिए परीक्षा भी दे चुका है। लेकिन वो उसमें पास नहीं हो पाया था।
Sainikesh Ravichandran बता दें कि सैनीकेश रविचंद्रन 21 साल का है। वो कोयंबटूर का रहने वाला है तथा उसने रूस के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए यूक्रेनी सेना ज्वाइन की है। उधर भारतीय अधिकारियों ने भी कोयंबटूर में युवक के माता पिता से पूछताछ भी की है। इस दौरान यह पता चला है कि युवक पहले यह भारतीय सेना में शामिल होने के लिए परीक्षा दे चुका है।
इस पोस्ट में
Sainikesh Ravichandran गौरतलब है कि सैनीकेश 2018 में यूक्रेन गया था। उसने खारकीव में नेशनल एयरोस्पेस यूनिवर्सिटी में दाखिला भी लिया था। उसका कोर्स जुलाई 2022 में ही पूरा होने वाला था। हालांकि रूस से युद्ध के वक्त घरवालों से उसका संपर्क टूट गया। लेकिन जब परिजनों ने दूतावास की मदद मांगी तो बेटे से संपर्क भी हो पाया। सैनीकेश ने अपने माता पिता को यूक्रेनी सेना में शामिल होने की जानकारी भी दी।
Sainikesh Ravichandran रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को दुनिया के तमाम देशों का समर्थन भी मिल रहा है। ऐसे में यूक्रेन ने नई यूनिट इंटरनेशनल लेजियों बनाने का ऐलान भी किया था। खास बात यह है कि इसमें रूस का सामना करने के लिए भी अन्य देशों के लोग शामिल हो रहे हैं। हालाकी यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने यह कहा था कि हमें विदेशी नागरिकों के हजारों आवेदन मिल रहे हैं। जो रूस का सामना करने के लिए हमारे साथ भी आना चाहते हैं तथा दुनिया की रक्षा करना चाहते हैं।
सब इसको पागल कहते है, लेकिन इसका गाना सुनकर दिल खुश हो जायेगा
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से 2 साल बाद हटा प्रतिबंध, 27 मार्च से दोबारा शुरू होंगी सेवाएं
Sainikesh Ravichandran बताया यह जा रहा है कि यूक्रेनी सेना की नई यूनिट में कई सारे देशों के युवक शामिल हुए हैं। यूक्रेन की सेना के अनुसार इस यूनिट में अमेरिका, स्वीडन, लिथुआनिया, मैक्सिको, यूके एवं भारत की युवक शामिल हुए हैं।