Categories: News

Student Credit Card Yojana: खत्म हुई पढ़ाई की चिंता, सरकार दे रही 4 लाख रुपये तक का लोन, जानें आवेदन करने का तरीका

Published by
Student Credit Card Yojana

Student Credit Card Yojana: प्रदेश के मेघावी भी छात्र और छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बिहार सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने द2 अक्टूबर 2016 को की थी।राज्य का कोई भी अभ्यर्थी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत 4 लाख रूपये तक का लोन ले सकता है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन लेने वाले विधार्थियो से किसी तरह का कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा ।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है। आज हमने इस आर्टिकल में आपके लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पात्रता शर्तों से लेकर आवेदन प्रक्रिया आदि संपूर्ण जानकारी मुहैया की है।

बिहार Student Credit Card Yojana के लिए योग्यताएं

इच्छुक आवेदक छात्र बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
छात्र ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा प्राप्त की हो।
योजना का लाभ लेने के लिए छात्र 12वीं पास होना चाहिए।

Student Credit Card Yojana 2022 के दस्तावेज़

आवेदक का आधार कार्ड
पैन कार्ड
10वीं और 12वीं की मार्कशीट
उच्च शिक्षण संस्थान में दाखिले का प्रमाण-पत्र
इच्छुक विद्यार्थी, माता-पिता और गांरटर में से सभी के दो दो फोटो
परिवार का आय प्रमाण-पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आवेदनकर्ता का और सह आवेदनकर्ता के दो फोटो
बैंक अकाउंट पासबुक
माता-पिता के बैंक अकाउंट का छह महिनें का स्टेटमेंट
मोबाइल नंबर
आवदेक का पहचान पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन का अप्रूवल

अधिकारियों द्वारा जमा किए गए आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा।
सत्यापन शिक्षण संस्थान द्वारा से किया जाएगा।
आवेदनों के सत्यापन की प्रक्रिया आवेदन प्राप्त होने के 15 दिन के भीतर की जाएगी।
सत्यापन करने के बाद लाभार्थी की जानकारी बैंक को प्रदान की जाएगी।
बैंक द्वारा 15 दिन के समय में लोन को अप्रूव किया जाएगा।
लोन अप्रूव या डिसएप्रूव होने की जानकारी आवेदक को एसएमएस द्वारा दी जाएगी।
यदि लोन अप्रूव होता है तो आवेदक को बैंक ब्रांच जाना होगा।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना का लाभ

Student Credit Card Yojana

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar Student Credit Card Yojana) के लिए राज्य के 12वीं पास छात्र आवेदन कर पाएंगे। इस योजना के तहत मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 4 लाख रूपये तक का लोन प्रदान किया जाएगा। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से प्रदेश के बहुत से गरीब परिवारों के छात्रों को उच्च शिक्षा का सपना पूरा करने के लिए सहायता मिल रही है। इस योजना के अंतर्गत छात्र तकरीबन 42 कोर्स के लिए लाभ प्राप्त कर सकते है।

42 कोर्स के लिए मिल रहा है Student Credit Card Yojana का लाभ

यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने में बहुत ही लाभकारी साबित हो रही है। इस कार्ड के माध्यम से प्रदेश के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक मदद मिल रही हैं। इस योजना के माध्यम से ग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग, एमबीए और अन्य उच्च अभ्यासक्रम के लिए प्रदेश के विद्यार्थियों को लोन दिया जा रहा है जिससे उनका उच्च अभ्यास करने का सपना पूरा हो पाए।

जब रास्ते चलते मिल गए जादूगर

Sahara India के निवेशक अभी भी भगवान के सहारे, अब अगले महीने होगी सुनवाई..


इस योजना द्वारा प्राप्त हुई राशि से छात्र हॉस्टल की सुविधा, लैपटॉप, कोचिंग की फीस, तथा किताबों के शुल्क का भुगतान भी कर सकते है। जो विद्यार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से बीकॉम, बीए, बीएससी, एमए, एमकॉम, एमएससी, बीई, एमटेक, एमबीए आदि जैसी अन्य 42 कोर्सेज के लिए लोन लिया जाता है।

बिहार स्टूडेंट Student Credit Card Yojana के लिए आवेदन का तरीका

जो इच्छुक उम्मीदवार बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है वे www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Recent Posts