London Airport: जब से सोशल मीडिया अस्तित्व में आयी है, तब से दुनिया के किसी भी कोने में कोई भी असाधारण घटना होती है तो उसकी फोटो और वीडियो तुरंत पूरी दुनिया मे पहुँच जाती है,ऐसा ही कुछ लन्दन एयर पोर्ट पर हुआ। जब यहाँ पर पहुँचे लोगों ने यहाँ पर एक अजीबो गरीब सामान को देखा,क्या था वह सामान हम आपको बतायेंगे आप हमारे साथ बने रहें।
इस पोस्ट में
अगर आपने कभी हवाई जहाज से सफर किया है तो आपको पता होगा कि वहाँ पर आपको अपने बैग आदि स्लाइडर के माध्यम से आगे भेजने होते हैं और हमेशा की तरह लन्दन के एक एयरपोर्ट पर यह शिलशिला जारी था,लोग अपने बैग आने की प्रतीक्षा कर रहे थे तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने सबके होश उड़ा दिये, आपको बता दें जब कतारबद्ध लोग अपने अपने सामान की प्रतीक्षा कर रहे थे तो उन्होंने स्लाइडर पर एक टेढ़ा-मेढ़ा सामान आते देखा और अफरा तफरी मच गई।
आप जरा कल्पना कीजिये कि उस समय का माहौल क्या रहा होगा जब ऐसी कोई वस्तु आगे की ओर बढ़ रही होगी, आप अंदाजा लगा सकते हैं और हुवा भी एकदम आपके अंदाज़े की तरह ही वहाँ पर उपस्थित सभी लोग चिंता में थे,कुछ-कुछ घबराये हुये थे और उनमें जिज्ञासा भी कूट-कूट कर भरी थी वह सब जानना चाहते थे कि आखिर यह टेढ़ी मेढ़ी चीज है क्या?
भले ही आप उस एयरपोर्ट पर उपस्थित नहीं हैं लेकिन तस्वीर तो आपके सामने है आप तस्वीर को देखकर ही सोंचिये की यह वस्तु क्या हो सकती है,आपको बता दें कि हर कोई यह अनुमान लगा रहा था की कहीं ऐसा तो नही है कि इसके अंदर किसी आदमी को मारकर पैक कर दिया गया हो,क्योंकि वह सामान दिखने में बिल्कुल ऐसी ही लग रही थी,ऐसा लग रहा था किसी आदमी को टेढ़े-मेढ़े तरीके से पैक करके भेज दिया गया हो,अब जब मन मे ऐसी बातें चल रही हो तो माहौल कैसा होगा यह आप स्वयं समझ सकते हैं और अगर आप वहाँ होते तो शायद आपके मन मे भी ऐसी ही चीजें चलती।
शायद यह घटना वहीं पर विराम लेती और इस पर वैश्विक स्तर पर क्रिया प्रतिक्रिया नहीं होती लेकिन यहाँ सोशल मीडिया बीच मे आ गया और फिर वीडियो पूरी दुनिया मे वायरल हो गया,लोग भी इसे अलग प्रकार का देखकर इसे रस लेते हुये शेयर करने लगे और इस तरह यह चर्चा का विषय बन गया और इस समय यह पूरी दुनिया मे फटाफट वायरल हो रहा है।
यकीन नही होता ऐसे भी सरकारी स्कूल हैं, प्राइवेट स्कूल फेल हैं इस सरकारी स्कूल के आगे
मैं एक बार फिर इस बात को सोंचने के लिये आपको मोहलत देता हूँ कि आप सोंचिये की वह वस्तु क्या रही होगी लेकिन चूंकि मेरा काम है बताना तो मैं आपको बता दूं कि वह कोई पैक किया हुआ आदमी नही था बल्कि वह एक प्रकार का लैम्प था जिसे सुरक्षा की दृष्टि से उस तरह पैक किया गया था,लेकिन मंदबुद्धि लोग इस बात को क्या समझते,
उन्हें तो उसमें आदमी दिखने लगा और वह उसे वायरल करने लगे हालांकि वायरल होने की वजह से यह चर्चा का विषय तो बन गया लेकिन किसी को कुछ खास हासिल नही हो सका।बहरहाल लोगों की इस नासमझी को आप क्या नाम देना चाहेंगे हमे जरूर बतायें।अगर आप उस समय लन्दन एयरपोर्ट पर होते तो क्या करते यह हमें जरूर बतायें।