Stealing Amazon Parcels
Stealing Amazon Parcels: कहते हैं चोरों को यदि चोरी करनी ही है तो उनको दिल का मजबूत होना चाहिए ये अलग बात है कि वो ऐसे होते नहीं हैं । यही कारण है कि अक्सर चोर अपनी ही किसी कमजोरी से पकड़ लिए जाते हैं । कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां घर के बाहर से एक व्यक्ति का अमेजन पार्सल चुरा ले जाने वाले चोर को एक मैसेज मिलते ही उसकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गयी और वह दौड़ा भागा आकर जहां से पार्सल उठाया था वहीं पर वापस रख गया
यही नहीं इसके अलावा चोर ने अपनी तरफ से कैश भी रखा ताकि उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज न करवाया जाए हालांकि तब भी वह सजा से बच नहीं सका और कोर्ट ने उसे चोरी के जुर्म में 2 साल 5 महीने की सजा सुनाई ।
इस पोस्ट में
ब्रिटेन के ब्रिस्टल का यह मामला तब खुला जब मकान मालिक बाहर से घर आया और सीसीटीवी चेक किया जिसमें उसे घर के बाहर से एक व्यक्ति द्वारा अमेजन पार्सल उठाकर ले जाते देखा गया । मकान मालिक ने कुछ दिन पहले अमेजन से एक फैन ऑर्डर किया था हालांकि जब पार्सल उसके घर आया तब वह कहीं बाहर चला गया था । डिलीवरी बॉय ने पार्सल घर के बाहर छोड़ दिया था ।
वहीं ली सरकोजी नाम के व्यक्ति ने घर के बाहर रखे पार्सल को देखा तो उसकी नियत खराब हो गयी और उसने वह पार्सल पार कर दिया हालांकि वह यह भूल गया कि घर के बाहर सीसीटीवी भी लगा है जिसमे उसकी करतूत कैद हो गयी है ।
Stealing Amazon Parcels, सीसीटीवी में कैद वारदात देखने के बाद मकान मालिक ने ये फुटेज अपने एक रिश्तेदार को दिखाई जिसने पार्सल चुराने वाले व्यक्ति को पहचान लिया । 22 जुलाई को मकान मालिक के रिश्तेदार ने चोर को भेजा और धमकाते हुए कहा कि तुम वही चोर चूहे हो न जो लोगों के पार्सल चुरा रहे हो , है न? में तुम्हारा नम्बर और पता 10 मिनट के भीतर लगा लूंगा । तुमने आज तक जितने भी पार्सल चुराए हैं उतनी तुम्हारी उंगलियां काटूंगा । जल्दी ही मिलते हैं…. ये मैसेज मिलते ही चोर को डर लगा और उसने माफी मांगते हुए पार्सल वापस रखने का वादा किया।
इसके बाद चोर ने चुराए गए पार्सल जिसमे 1500 रुपये कीमत का फैन था उसे मालिक के पास छोड़ गया जबकि इसके साथ जुर्माने के तौर पर उसने अपनी तरफ से 4800 रुपये भी दिए । हालांकि तब भी वह सजा से बच नहीं सका । बता दें कि मालिक ने चोरी के जुर्म में पुलिस से ली सरकोजी की शिकायत की ।
पैर में चप्पल तक नही, घूम घूम कर भगवान की फोटो बेचते हैं, और हूबहू कुमार सानू की आवाज में गाते हैं
Apple से लेकर Google तक ये हैं दुनिया में राज करने वाली 5 अमेरिकी कंपनियां
Stealing Amazon Parcels, वहीं 26 जुलाई को इस मामले की सुनवाई ब्रिस्टल मजिस्ट्रेट कोर्ट में हुई जिसमें जज मार्क हार्टन ने ली सरकोजी को चोरी के इल्जाम में 2 साल 5 महीने की सजा सुनाई । बता दें कि चोर ने अपना गुनाह कबूल लिया था । वहीं अभियोजन पक्ष के वकील केनेथ बेल ने वो मैसेज भी अदालत को दिखाया जिसमे सरकोजी ने गुनाह स्वीकारते हुए माफी मांगी थी । यही नहीं वकील ने अदालत को बताया कि सरकोजी ने इससे पहले भी 2 बार चोरियां की हैं ।
2000 और 2012 में चोरियां कर चुके सरकोजी को वकील बेल ने 3 बार चोरी करने पर 3 साल की सजा की मांग की । वहीं बचाव पक्ष के वकील मैथ्यू कमर ने अदालत से अपील की कि सरकोजी को जेल की सजा नहीं मिले । हालांकि अदालत ने ली सरकोजी को 2 साल 5 महीने की कैद की सजा सुनाई । हालांकि जो पैसा जुर्माने के तौर पर सरकोजी ने पार्सल के साथ दिया था उसे चैरिटी को दान कर दिया गया है ।