प्रयागराज में एसपी एजुकेशन इंस्टीट्यूट आफ आईटी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के समय एक साॅल्वर को गिरफ्तार किया गया है। दूसरे के स्थान पर बैठकर वह परीक्षा दे रहा था। केंद्र व्यवस्थापक के तहरीर के आधार पर ही पुलिस ने कार्यवाही की।
अक्षय कुमार बिहार के छपरा का ही रहने वाला है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को धूमनगंज के नीम सराय स्थित एसपी एजुकेशनल इंस्टिट्यूट एंड मैनेजमेंट में एसएससी की परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा की तीसरी पाली में वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने अभ्यर्थियों की भी चेकिंग की। हालांकि बायोमेट्रिक मिला न होने से अक्षय कुमार को पकड़ लिया गया। फिर यह सूचना पुलिस को दी गई।
आरोपी मिर्जापुर के रहने वाले शुभम पांडे की जगह पर ही परीक्षा देने के लिए पहुंचा था। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी किसके कहाने पर दूसरे अभ्यार्थी की जगह वह परीक्षा दे रहा था। हालांकि अब इस मामले में केंद्र प्रभारी सुशील कुमार सिंह ने दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।