RRR Trailer
(RRR Trailer) एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी पेन इंडिया की फिल्म RRR के ट्रेलर ने तो इंटरनेट पर इस समय धमाल मचा दिया है। पांच भाषाओं हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु और तमिल में आए ट्रेलर को 24 घंटे में ही 51.12 मिलीयन व्यूज मिल चुके हैं। इनमें भी 40 मिलीयन व्यूज केवल तेलुगू एवं हिंदी में आए ट्रेलर को मिले हैं। फिल्म के हिंदी ट्रेलर को 19.8 मिलियन, कन्नड़ को 5.2 मिलियन, तमिल के ट्रेलर को 3.25 मिलियन तथा मलयालम के ट्रेलर को 2.42 मिलियन व्यूज अभी मिल चुके हैं।
(RRR Trailer) इसके साथ ही यह पहली भारतीय फिल्म बन गई है। जिसके ट्रेलर ने महज सिर्फ 24 घंटों में ही 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल किए हैं। इसी के चलते तो इस ट्रेलर के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने की संभावनाएं बन गई हैं।
ऐसे SDM जो घर घर जाकर न्याय करते हैं, खास बात चीत
(RRR Trailer) हाल ही में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर का रिकॉर्ड कन्नड़ एक्टर की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के टीजर का नाम है। केजीएफ चैप्टर 2 ने रितिक रोशन तथा टाइगर श्रॉफ की फिल्म वाॅर का रिकॉर्ड तोड़ा था।