sri lanka: भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में पिछले 2 महीनों से खराब चल रहे हालात अब और खराब हो गए हैं । शनिवार को राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे के देश छोड़कर भागते ही प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन में कब्जा जमा लिया है । sri lanka से मिल रही ताजा तस्वीरें वहां के विकट होते संकट को बखूबी बयां कर रही हैं ।
प्रोटेस्टर्स ने राष्ट्रपति के भागते ही राजधानी कोलंबो स्थित राष्ट्रपति भवन में न सिर्फ घुस गए हैं बल्कि वहां खूब मौज मस्ती भी करते दिखे । जहां सैकड़ों प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के चप्पे चप्पे पर मौजूद दिखे वहीं कुछ भवन में बने स्विमिंग पूल में नहाते दिखे । कुछ आंदोलनकारी राष्ट्रपति भवन के अंदर बेड और सोफों पर पसरे हुए सेल्फी खींचते दिख रहे हैं तो वहीं कुछ राष्ट्रपति की किचन में खाना बनाते नजर आए ।
बता दें श्री लंका में काफी समय से हालात अस्थिर हैं और आर्थिक संकट से जूझ रहे देश मे जनता सड़कों पर सरकार के खिलाफ महंगाई कम न कर पाने के विरोध में प्रदर्शन कर रही थी । अब इसी क्रम में राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे के भी इस्तीफे की मांग प्रदर्शनकारियों द्वारा की जा रही थी । राष्ट्रपति के भागते ही प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने आपात बैठक बुलाई है जबकि संसद सत्र बुलाने की भी घोषणा की है । बेकाबू होते हालात के चलते प्रधानमंत्री ने सेना को अलर्ट मोड पर रखा हुआ है ।
इस पोस्ट में
देश के राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे के भागते ही प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमा लिया है । sri lanka crisis के वीडिओज़ सामने आ रहे हैं उनमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे प्रदर्शकारी भवन में घुसकर जश्न मना रहे हैं ।
वीडियो में प्रोटेस्टर्स को राष्ट्रपति और उनके परिवार के नहाने के लिए बने स्विमिंग पूल में डुबकी और छपाक छपाक खेलते हुए साफ देखा जा सकता है । वहीं सैकड़ों की संख्या में प्रोटेस्टर्स आसपास भी नजर आ रहे हैं ।
वहीं एक अन्य वीडियो में प्रोटेस्टर्स राष्ट्रपति आवास के किचन में मौजूद हैं और वहां खाने की लूट मची हुई है । जिसके हाथ मे जो खाने का सामान आ रहा है वह उसकी दावत मजे से उड़ा रहा है । वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसी के हाथ मे फल तो किसी के हाथ मे पाम ऑयल की बॉटल मौजूद है ।
श्रीलंकन पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागने के बाद भी प्रदर्शनकारी कोलंबो स्थित राष्ट्रपति भवन में घुसने में न सिर्फ कामयाब रहे बल्कि वहीं पर कब्जा जमाए हुए हैं । इस दौरान के वीडिओज़ में देखा जा सकता है को राष्ट्रपति भवन के विभिन्न कमरों में मौजूद फर्नीचर, बेड और सोफों पर प्रदर्शनकारी पसरे हुए हैं । कोई सोफे पर बैठकर फोन पर बतिया रहा है तो कोई बेड में पसरे हुए सेल्फी और वीडियो बनाने में लगा हुआ है । बता दें कि प्रदर्शनकारियों की आक्रामकता के चलते पुलिस भी उनके सामने कुछ कर नहीं पाई और लोग राष्ट्रपति भवन में दाखिल हो गए हैं ।
Adarsh Anand जब लड़की बन कर वीडियो बनाते थे तो लोग क्या क्या बोलते थे? सुनिए
टार्च की रोशनी में परीक्षा देते दिखे बीए के विद्यार्थी, लोग बोले- बिहार में बहार है
देश के मौजूदा आर्थिक संकट और संवैधानिक संकट को देखते हुए राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे ने प्रदर्शनकारियों द्वारा इस्तीफा देने की मांग स्वीकार कर ली है । सूत्रों के अनुसार वह 13 जुलाई को इस्तीफा दे सकते हैं । चूंकि प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है ऐसे में श्रीलंका को संसद के स्पीकर बतौर एक्टिंग राष्ट्रपति बनकर तब तक चलाईंगे जब तक देश को नया राष्ट्रपति नहीं मिल जाता । बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ गोतबया राजपक्षे का इस्तीफा मांगा है बल्कि इसके अलावा भी उनकी 5 मांगे हैं ।
प्रोटेस्टर्स की मांगों के अनुसार वह नया संविधान बनवाना चाहते हैं । इसके अलावा उनकी दूसरी मांग राष्ट्रपति की शक्तियों को कम करने को लेकर है । वहीं प्रोटेस्टर्स यह भी चाहते हैं कि देश के राजनीतिक सिस्टम का लोकतंत्रीकरण हो इसके अलावा वह महिलाओं और बच्चों के लिए अधिक सुरक्षा की मांग कर रहे हैं जबकि उनकी अंतिम मांग ये है कि सभी पार्टियां मिलकर एक अंतरिम सरकार बनाये। बता दें कि श्रीलंका के संविधान के अनुसार यदि राष्ट्रपति 13 जुलाई को इस्तीफा दे देते हैं तो 13 अगस्त तक श्रीलंका में नया राष्ट्रपति चुनना होगा ।