इस पोस्ट में
सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोनू सूद कोविड-19 महामारी के समय जनता के मसीहा बनकर उभरे । उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए मदद की । और सोशल मीडिया पर लोग उनसे मदद मांगते ही रहते हैं। और वह मदद करते भी हैं। उन्होंने मजदूरों के खाने-पीने और उनके रोजगार तक की व्यवस्था कराई। वह फिल्मों में विलन का रोल निभाते थे। लेकिन अब वह रियल लाइफ के हीरो बन गए हैं। सोनू सूद का यह काम देख कर लोगों ने सोनू सूद की मूर्तियां , पेंटिंग और रंगोली आदि बनाई है। वह सत्ता की चापलूसी नहीं करते हैं इसी कारण सोनू सूद के घर पर ईडी का छापा पढ़ा था। सोनू सूद चर्चाओं में तो बने ही रहते हैं लेकिन इस बार सोनू सूद खुद के द्वारा किए गए ट्वीट के कारण ट्रॉल हो गए हैं।
सोनू सूद की बहन चुनाव लड़ने को लेकर चर्चाओं में है। और सोनू सूद द्वारा ट्वीट की गई फोटो में समझ आ रहा है कि वह अभी पंजाब में है। सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि “मेरे पंजाब दी मिट्टी दी खुशबू” लेकिन सोनू सूद उपले के ढेर बगल में बैठे हैं और उनके चारों तरफ गोबर और कंडे ही रखे हैं। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके इस ट्वीट को लेकर उन्हें ट्रोल कर दिया। और सोनू सूद के फैंस ने उनके ट्वीट की चुटकी ली। सोनू सूद के इस ट्वीट पर सभी ने अपनी- अपनी प्रतिक्रिया दी। फैंस ने ट्वीट करके लिखा की सर जिसे आप मिट्टी समझ रहे हैं दरअसल वह गोबर है।
…………………………..समाप्त …………………………