Sonali Phogat: बीजेपी की नेता और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं सोनाली फोगाट की गोवा के एक होटल में हुई मौत के बाद हर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं । जहां पूर्व टिक टाकर सोनाली फोगाट के पीए (पर्सनल असिस्टेंट) रहे सुधीर सांगवान पर सोनाली को नशीला पदार्थ खिलाकर मारने का आरोप है वहीं अब सोनाली की कई गाड़ियों के ड्राइवर रहे उमेद सिंह ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं । ड्राइवर ने खुलासा करते हुए कहा है कि मैडम (सोनाली) के पास जितनी भी गाड़ियां थीं उनमे से कोई भी उनके नाम पर नहीं थी बल्कि सारी गाड़ियां सुधीर की देखरेख में थीं ।
यही नहीं ड्राइवर ने बताया है कि सोनाली के पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वह अपनी बेटी की फीस भी भर सकें । सोनाली के बैंक खातों में पैसा नहीं था जबकि उनके सारे अकाउंट्स पर सुधीर ने कब्जा जमा रखा था ।
इस पोस्ट में
टिक टाकर और पूर्व बिगबॉस कंटेस्टेंट रहीं Sonali Phogat भले ही महंगी गाड़ियों में चलती रही हों लेकिन उनके नाम पर कोई भी गाड़ी नहीं थी । जानकारी के मुताबिक सोनाली के पास 4 गाड़ियां थीं जिनमे से कोई भी उनके नाम पर नहीं थी । जहां एक गाड़ी सोनाली के पीए रहे सुधीर सांगवान के नाम पर थी तो वहीं बाकी की तीन गाड़ियों के मालिक कोई और थे । यही नहीं इन तीन कारों के बारे में भी कुछ अता पता नहीं है । ये खुलासा उनके ड्राइवर ने तो किया ही है साथ ही सोनाली के भाई वतन ढाका ने भी कही है ।
Sonali Phogat के ड्राइवर ने खुलासा करते हुए बताया कि उसने सोनाली की स्कार्पियो और स्कोडा गाड़ी चलाई थी । सुधीर ने ड्राइवर को बताया था कि एक मर्सिडीज भी है जिसका एक्सीडेंट हो गया है और वह फिलहाल दिल्ली में किसी एजेंसी में खड़ी है । ड्राइवर ने बताया कि उसे मालूम हुआ था कि मर्सिडीज में लगभग 10-12 लाख का लोन है । बीमा वाले गाड़ी को उठाने के लिए फोन करते थे जिस वजह से सुधीर ने मर्सिडीज को कहीं छिपा दिया था ।
ड्राइवर उमेद सिंह ने बताया कि सोनाली के पास पहले स्कार्पियो थी जिसे पीए सुधीर ने 8 लाख रुपए में बेच दिया था । उसके बाद सुधीर ने दिल्ली से 3.50 लाख में सफारी खरीदी थी । ड्राइवर ने बताया कि सुधीर पैसों का सारा हिसाब रखता था और गाड़ी की पॉल्यूशन और बीमा भी नहीं करवाता था। यही नहीं ड्राइवर ने बताया कि उसके करीब 20 हजार रुपये भी सुधीर ने नहीं दिए ।
सोनाली के ड्राइवर रहे उमेद सिंह ने बताया कि सोनाली के सारे पैसों और खातों का हिसाब सुधीर ही रखता था और सारा पैसा अपने अकॉउंट में डलवाता था । यही नहीं मैडम(सोनाली) के खातों में इतना भी पैसा नहीं था कि वह अपनी बेटी की स्कूल की फीस भर सकें । ड्राइवर ने बताया कि स्कूल से फीस भरने के फोन आते थे लेकिन मैडम के पास पैसा नहीं होता था । उसने बताया कि जब से सुधीर पीए बना था तब से यही पैसे कमा रहा था ।
इतना गन्दा भोजपुरी गाना कहां से सीख रहे हैं Pramiray School में पढ़ने वाले बच्चे
स्वदेशी युद्धपोत INS Vikrant से चिढ़ा चीन, दे डाली भारत को सलाह, जानिए क्या कहा
Sonali Phogat के भाई वतन ढाका ने बताया कि सोनाली ने कारें अपने नाम नहीं करवाईं थीं । यही नहीं उन्होंने सवाल उठाया कि गुरुग्राम वाला फ्लैट आखिर किसका है । वतन ढाका ने बताया कि उन्हें बहन ने बताया था कि गुरुग्राम में फ्लैट तलाश कर रहे हैं । वहीं एक दिन सुधीर का फोन आया और उसने कहा कि फ्लैट की किश्त भरने के लिए 1.50 लाख चाहिए । जिसपर उन्होंने 1.45 लाख कैश उसे किश्त भरने के लिए दे दिए थे वहीं सोनाली की मौत के बाद जब उन्होंने सुधीर से हिसार वाले फार्म की चाबियां मांगी तो उसने कहा कि चाबियां गुरुग्राम वाले फ्लैट में हैं ।
जब उन्होंने गुरुग्राम वाले फ्लैट की चाबियां मांगी तो उसने कहा कि वह फ्लैट तो मेरा है । ऐसे में सोनाली फोगाट के भाई ने सवाल उठाया कि अगर गुरुग्राम वाला फ्लैट सुधीर का है तो उसने किश्त भरने के पैसे उससे क्यों मांगे और हिसार वाले फार्म से फर्नीचर वहां क्यों ले गया। बता दें कि सोनाली फोगाट की कुछ दिनों पूर्व गोवा के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी । होटल में सोनाली के साथ मौजूद रहे उनके पीए सुधीर सांगवान पर अत्यधिक मात्रा में नशीला पदार्थ खिलाने के आरोप है ।