Sologamy in India: खुद से शादी करने जा रही 24 साल की क्षमा बिंदु, अकेले ही जाएगी हनिमून पर भी..

Published by
Sologamy

First Sologamy in India: गुजरात की 24 वर्षीय क्षमा बिंदु ने 11 जून को खुद से शादी करने का फैसला किया है। अपने इस फैसले को लेकर इस 24 साल की लड़की का कहना है कि ऐसा करके वह अन्य लोगों को प्रेरणा देना चाहती है जो सच्चे प्यार की तलाश में थक चुके हैं।

भारत की पहली Sologamy

Sologamy

गुजरात के वडोदरा शहर की एक 24 वर्षीय युवती ने कुछ दिनों बाद 11 जून को पारंपारिक हिंदू रीति-रिवाज से खुद से शादी करने का फैसला किया है। इन सभी रीति-रिवाजों में फेरे आदि रस्मों को भी शामिल किया है। इस प्रकार के विवाह को सोलोगैम कहा जाता है और इस 24 वर्षीय लड़की क्षमा बिंदु का यह दावा है कि खुद से शादी करके वह भारत की पहली सोलोगैमी बनेगी। हालांकि, विशेषज्ञों के अनुसार हमारे देश में ‘सोलोगैमी’ या स्व-विवाह की कानूनी रूप से कोई मान्यता ही नहीं है।

रूढ़ियों को तोड़ना चाहती है क्षमा

गुजरात की इस युवती का नाम क्षमा बिंदु है और उसका कहना है कि वह समाज की रूढ़ियों को तोड़ना चाहती है और उन सभी लोगों को प्रेरित करना चाहती है जो सच्चे प्यार की तलाश में परेशान होकर तक चुके हैं। वैसे, क्षमा बिंदु को महिला और पुरुष दोनों की तरफ आकर्षण भी है। क्षमा ने यह दावा भी किया कि उनकी शादी भारत में एकल विवाह का सबसे पहला उदाहरण होगी।

किसी प्रिंस चार्मिंग की आवश्यकता नहीं

क्षमा ने बताया कि, “मेरे जीवन में ऐसा पड़ाव आया, जब मुझे यह एहसास हुआ कि मेरे जिवन में किसी भी प्रिंस चार्मिंग की आवश्यकता ही नहीं है क्योंकि मैं खुद ही अपनी रानी हूं। इसलिए मैंने अपने जीवन का सबसे बड़ा फैसला लेते हुए 11 जून को खुद से शादी करने का फैसला किया है। मैं दुल्हन की जैसे ही तैयार होकर सभी रस्में पूरी करुंगी। , मेरे सभी दोस्त भी मेरी शादी में शामिल होंगे और फिर मैं दूल्हे के साथ विदा होने के बजाय अपने ह घर वापस आ जाऊंगी।”

क्षमा ने कहा कि, “मैं सिर्फ और सिर्फ समाज की रूढ़ियों को तोड़ना चाहती हूं और लोगों को अपने आप से प्यार करने के लिए प्रेरित करना चाहती हूं। हमारे आसपास की ऐसे लोग होते हैं जो सच्चे प्यार की तलाश में और तलाक से थक चुके हैं। एक हकीकत यह भी है कि बाईसेक्सुअल होने के नाते, मुझे भी एक पुरुष और एक महिला से प्यार हुआ था, लेकिन अब, मैं सारा प्यार अपने आप को ही देना चाहती हूं।”

Sologamy कानूनी नहीं है

इस सिलसिले में हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णकांत वखारिया कहते, “भारतीय कानूनों के मुताबिक, आप अपने से शादी कर ही नहीं सकते। किसी भी शादी में दो व्यक्ति का होना जरूरी है। हमारे देश में Sologamy कानूनी नहीं है।”

शख्स ने बीवी को लेकर जाहिर किए अपने विचार,बाइक पर लिखवाया ऐसा कोट हंस-हंस के लोटपोट हुए लोग

बिहार में शराब बंदी पर ऐसा गाना गाया इन्होंने कि सुन कर मजा आ गया 🤣🤣

वहीं, एक अन्य वकील चंद्रकांत गुप्ता ने भी कहा कि, “हिंदू विवाह अधिनियम ‘पति या पत्नी दोनों में से किसी भ एक’ शब्दावली का इस्तेमाल करता है, जिसका सीधा सा अर्थ तो यह है कि शादी को पूरा करने के लिए दो व्यक्ति का होना आवश्यक है।”

क्या है Sologamy

तकरीबन दो दशक पहले पश्चिमी देशों में सोलोगैमी यानी सेल्फ मैरिज ट्रेंड शुरू हुआ था। साल 2000 में एक जानेमाने प्रोटागोनिस्ट Carrie Bradshaw द्वारा खुद से शादी की घोषणा करने के बाद सोलोगैमी चलन में आया था। कानून के मुताबिक इस प्रकार की शादियों को मान्यता नहीं दी गई है। सोलोगैमी किसी भी व्यक्ति को तलाक, बच्चों के लिए पति-पत्नी के बीच झगड़े और बच्चों की कस्टडी की परेशानी के बिना शादी की अनुमति देता है।

Recent Posts