SL vs PAK Final: तीर चलाने से लेकर नागिन डांस तक, ऐसा है श्रीलंकाई खिलाड़ियों का सेलिब्रेशन स्टाइल, देखिए तस्वीरें

Published by
SL vs PAK Final

SL vs PAK Final: रविवार रात को डार्क हॉर्स बनकर उभरी श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को बुरी तरह से हराकर ट्राफी अपने नाम की । जहां एक तरफ टूर्नामेंट की शुरुआत में इस टीम को कप जीतने का दावेदार नहीं माना जा रहा था वहीं इस श्रीलंकाई टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और चैंपियनों की तरह खेली । जहां उसने अपने से कहीं मजबूत और टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम को सुपर-4 मुकाबले में पटखनी दी वहीं पाकिस्तान को भी लगातार 2 मैचों में एकतरफा तरीके से हराया ।

बता दें कि श्रीलंकाई टीम ने जहां एशिया कप को 2014 के बाद अब जाकर जीता है वहीं यह खिताब उसने छठी बार जीता। इस खिताब को जीतने वाली श्रीलंका भारत के बाद सबसे अधिक खिताब जीतने के बाद दूसरे नम्बर पर है । इसी जीत के बीच श्रीलंकाई खिलाड़ियों का सेलिब्रेट करने का स्टाइल भी चर्चा का विषय बना हुआ है । आइये तस्वीरों में देखते हैं कि श्रीलंकाई खिलाड़ी जीत का जश्न कैसे मनाते हैं ।

तीर चलाकर मनाया जश्न

SL vs PAK Final

श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों के एशिया कप ट्राफी जीतने जे अलावा उनका सेलिब्रेशन स्टाइल भी चर्चा का विषय बना हुआ है । जहां हर मैच में कोई न कोई श्रीलंकाई प्लेयर खास तरीके से जश्न मनाता नजर आता है । एशिया कप में श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा ने भी अपने स्टाइल से जश्न मनाया । रविवार रात हुए फाइनल में भी वह तीर चलाकर जश्न मनाते नजर आए । आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले तीक्षणा ने फाइनल में खुशदिल शाह का कैच लेकर जश्न मनाया तो बाद में शादाब खान को आउट करने के बाद भी ऐसा ही किया ।

चमिका का एक हाथ से सैल्यूट भी रहा चर्चा में

SL vs PAK Final

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम ने शुरुआती ओवरों के बाद जबरदस्त वापसी की थी और 171 का टारगेट पाकिस्तान को दिया जहां पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवरों में 147 रन ही बना सकी । बता दें कि श्रीलंकाई टीम के ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने ने भी जीत में योगदान दिया और नाबाद 14 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी लिए । श्रीलंकाई टीम में सबसे अलग ढंग से जश्न मनाने वाले चमिका का सेलिब्रेशन भी काफी चर्चित रहा ।

जहां वह विकेट लेने के बाद वेस्टइंडीज के शेल्डन काटरेल की तरह एक हाथ से सैल्यूट मारते नजर आए तो वहीं उनका एक हाथ हवा में लहरा रहा था । इससे पहले भी वह उनका जश्न मनाते हुए जीभ निकालना काफी चर्चित रहा ।

SL vs PAK Final

हसारँगा फुटबालर नेमार की तरह मनाते हैं जश्न

SL vs PAK Final

श्रीलंकाई टीम के बेशकीमती आल राउंडर और एशिया कप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे वनिडु हसारँगा भी विकेट लेने पर खास तरह से जश्न मनाते हैं । वह ब्राजील के फुटबालर नेमार की तरह हाथ बांधकर जश्न मनाते नजर आते हैं ।

दो पत्थर बजा के ऐसे धुन निकलता है ये बच्चा की अच्छे अच्छे म्यूजिशियन फेल हैं

सहारा के न‍िवेशकों के ल‍िए अपडेट, सुब्रत राय के बाद उनकी पत्‍नी के ख‍िलाफ भी कार्रवाई

SL vs PAK Final

श्रीलंकाई टीम का नागिन डांस रहा खूब चर्चित

SL vs PAK Final

इसी टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट से बाहर करने वाली श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों ने जीत के बाद नागिन डांस किया था । बता दें कि इस तरह से नागिन डांस की शुरूआत बांग्लादेशी प्लेयर्स ने की थी जब 2018 की निधास ट्राफी में उन्होंने मेजबान श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंचने से रोक दिया था । तब बांग्लादेशी प्लेयर्स ने जमकर नागिन डांस किया था वहीं उसी के जवाब में श्रीलंकाई प्लेयर्स भी बांग्लादेश को हराने के बाद उन्ही के जैसा नागिन डांस करते हैं ।

Recent Posts