Singer KK Top Songs
Singer KK Top Songs: बॉलीवुड में धमाल मचाई थी KK के इन बेहतरीन गानों ने, आज भी लोगों के दिल पर छपे हैं गाने के बोल
Singer KK Superhit Song, बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने 53 वर्षीय गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ उर्फ KK का कोलकाता में एक लाइव कौन शर्ट के बाद निधन हो गया। KK ने तीन दशकों से अधिक समय तक संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करने वाले प्रसिद्ध गाने गाए थे। वैसे तो इस सुपरहिट सिंगर के सभी गाने ही बेस्ट है लेकिन हम आपको यहां कुछ ऐसे गाने बता रहे हैं जो संगीत प्रेमियों के दिल पर हमेशा राज करेंगे।
इस पोस्ट में
KK ने सलमान खान की सुपर डुपर हिट फिल्म हम दिल दे चुके सनम से लेकर रितिक रोशन की काइट्स समेत कई सारी हिट फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। आज हमें ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं मिलेगा जिसकी प्लेलिस्ट में इस सिंगर के गाने शामिल न हो, तो चलिए आज हम उन गानों पर एक नजर करते हैं जिनके बोल आज भी हमारे दिल और दिमाग दोनों पर हमेशा के लिए छप चुके हैं।
अपने पहले ही और 90 के दशक के म्यूजिक एलबम पल के टाइटल सॉन्ग में KK ने कुछ इस कदर जान भर दी थी कि यह गाना आज भी हर दिल अजीज हैं। KK का यह गाना इस कदर फेमस हो चुका था कि इस गाने को इंडियन आइडल के पहले सीजन के कंटेस्टेंट्स ने भी काफी गुनगुनाया था। साथ ही यह गाना केके के दिल के भी हमेशा करीब रहा है। अपने कोलकाता के लाइव कॉन्सर्ट में भी उन्होंने यही गाना आखिरी बार गाया था।
KK की बॉलीवुड इंडस्ट्री में सभी गानों पर मजबूत और खास पकड़ रही थी। उनका कोई भी गाना हो लेकिन उनकी सुरीली आवाज में लोग सब कुछ भूलकर खो जाते थे। 90 के दशक में KK का ‘यारो’ गाना उनके करियर का सबसे सुपरहिट साबित हुआ। साथ ही यह गाना उनके अब तक के सबसे लोकप्रिय गानों में से एक है। दोस्ती को समर्पित इस गाने ने यारों की यारी को दिल की अधिक गहराई से छू लिया। म्यूजिक के लीजेंड केके का यह गाना युवाओं के बीच एक ‘यूथ एंथम’ बनकर उभरा है।
इस गाने के बोल में इतने खूबसूरत हैं कि कोई भी इसे सुनते हुए खो ही जाता है।
सलमान खान,ऐश्वर्या राय और अजय देवगन की फिल्म हम दिल दे चुके समन के मशहूर गाने ” तड़प तड़प” से ही केके ने बॉलीवुड में अपने सिंगिग करियर की शुरुआत की थी।
इमरान हाशमी, कंगना रनौत, और शाइनी आहूजा स्टारर फिल्म गैंगस्टर के मशहूर गाने “तू ही मेरी शब है” को भी केके ने ही अपनी सुरीली आवाज में पिरोया था।
फिल्म रहना है तेरे दिल में का गाना “सच कह रहा है दीवाना” की धुन आखिरी को भला कौन पसंद नहीं कर सकता। इस गाने को अपने ताल और सुर में गाकर केके ने इस गाने को बेहद ही दिलकश और खास बना दिया था। इस गाने को सैफ अली खान, दिया मिर्ज़ा और आर माधवन पर फिल्माया गया था।
सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिमूवील्म बजरंगी भाईजान के गाने तू जो मिला को भी KK ने ही गाया है। इस गाने के बोल और केके की खूबसूरत आवाज दिल में बस जाती है।
इमरान हाशमी और सोनल चौहान की सुपर हिट फिल्म जन्नत का गाना “जरा सी दिल में दे जगह “भी केके ने ही गाया है। KK के इस सॉन्ग ने उस वक्त में काफी लंबे समय तक म्यूजिक चार्ट्स पर राज किया था।
इमरान हाशमी की ही फिल्म द ट्रेन के मशहूर गाने बीते लम्हें को हम कभी भूल नहीं सकते। केके का गाया हुआ यह गाना आज दिल टूटे आशिकों पसंदीदा सॉन्ग है।
Graduate चाय वाली प्रियंका आखिर क्यों अपना, घर छोड़ कर सैकड़ो किलोमीटर दूर चाय बेच रही
UP Government का बड़ा फैसला, अयोध्या-मथुरा में शराब पर लगा प्रतिबंध, ठेकों पर लगाये जा रहे हैं ताले
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेता इमरान हाशमी और KK की जोड़ी ने पिछले दो दशक में कई सुपरहिट सॉन्ग दिए हैं। जैसे कि ‘बीते लम्हें’, ‘दिल इबादत’ ‘अब इतने इम्तेंहा भी’, और ‘जरा सी’, जैसे कई इमरान हाशमी पर फिल्माए गए ज्यादातर गाने केके ने ही गाए थे। ऐसे में अब यूजर्स इन दोनों कलाकारों की जुगलबंदी की जर्नी को याद कर उनके सॉन्ग की क्लिप और लिरिक्स शेयर कर पुराने दिनों को ताजा कर रहे है।