Sidhu Moose Wala: पंजाब के उभरते गायक सिद्धूमूसेवाला को दिनदहाड़े गोलियों से भूनने वाले 2 आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए हैं । मंगलवार देर रात पंजाब पुलिस ने भारत-पाकिस्तान की अटारी सीमा पर स्थित एक गांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान मूसेवाला की हत्या में शामिल रहे मनप्रीत उर्फ मन्नू और जगरूप रूपा को ढेर कर दिया है । कई घण्टों तक दोनो ओर से हुई फायरिंग के बाद दोनों आरोपी मारे गए ।
पंजाब के पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृतसर से 20 किलोमीटर दूर पाकिस्तान सीमा के पास स्थित गांव भकना कलानौर में एक पुरानी हवेली में मूसेवाला के मर्डर के आरोपियों के छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी ।
पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को ढेर कर दिया जबकि एक और आरोपी के मारे जाने की खबर है । इस बीच पुलिस- गैंगस्टर मुठभेड़ में कुछ पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है वहीं एक न्यूज चैनल के कैमरा पर्सन को भी गोली लगने की खबर है । बता दें कि मारे गए आरोपियों के पास से AK47, विदेशी पिस्टल और भारी गोला बारूद बरामद हुआ है ।
इस पोस्ट में
पाकिस्तान सीमा के पास स्थित गांव चिचा भकना में 6-7 गैंगस्टरों के छिपे होने की आशंका के बीच पुलिस ने जिन दो आरोपियों का एनकाउंटर किया है वो तिहाड़ जेल में बन्द कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गैंग के शूटर बताए जाते हैं । मनप्रीत उर्फ मन्नू सिरसा और जगरूप रूपा दोनो ही 29 मई को हुए सिद्धूमूसेवाला मर्डर के मुख्य आरोपी बताए जाते हैं । सूत्रों के अनुसार मारे गए दोनो गैंगस्टर तरनतारन के रहने वाले बताए जा रहे हैं ।
जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब के लोकप्रिय युवा सिंगर सिद्धूमूसेवाला को जवाहरके गांव के नजदीक दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया था । इस हत्याकांड की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने ली थी ।
Sidhu Moose Wala के मर्डर के बाद गोल्डी और लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स का एक वीडियो सामने आया था जो कि हत्या के बाद का बताया जा रहा था । इस वीडियो में मूसेवाला के मर्डर में शामिल रहे 4-5 शूटर एक कार में हथियार लहराते हुए दिख रहे थे । इसी कार में बैठे मर्डर के सबसे कम उम्र के शूटर अंकित सिरसा को गिरफ्तार किए जाने के बाद उसके मोबाइल से यह वीडियो प्राप्त हुआ था ।
बता दें कि इस वीडियो में नीली टीशर्ट में आगे की सीट पर हथियार लहराते दिख रहे प्रियव्रत फौजी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है । जानकारी के अनुसार मनप्रीत मन्नू मूसेवाला से बदला लेने की आग में झुलस रहा था । वह जब जेल में बन्द था तब पटियाला गैंग के लोगों ने जेल में ही उसकी जूते चप्पलों से पिटाई की थी । यही नहीं इसके बाद उसका पिटाई का वीडियो भी वायरल किया गया था जिसके बाद से मन्नू बदला लेना चाहता था ।
मूसेवाला के मर्डर के लिए कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से भी मन्नू ने गुजारिश की थी कि मूसेवाला पर पहली गोली वही चलायेगा। सूत्रों के मुताबिक मूसेवाला को जब दिनदहाड़े घेरा गया तब मनप्रीत मन्नू ने AK47 से पहली गोली मूसेवाला पर चलाई थी ।
मोहब्बत में धोखा खाया, उसके भाई से कुटाया, सब कुछ लुटाया, तब जाकर इनको अक्ल आया
सनी देओल सहित यह 8 सांसद चाहकर भी नहीं कर सके वोट, कोई ICU में है तो कोई जेल में बंद
जहां मूसेवाला के मर्डर के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल में बन्द है वहीं गोल्डी बराड़ गैंग के कई शूटर पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं । अंकित सिरसा जिसने मूसेवाला पर करीब से गोली चलाई थी उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि प्रियव्रत फौजी और इन शूटरों को पनाह देने वाले सचिन भिवानी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है । जबकि एक अन्य शूटर दीपक मुंडी फरार चल रहा है ।