Sidhu Moose Wala 295 संख्या की मौत से क्या है तालुक? क्या सिद्धूमूसेवाला ने पहले ही बता दी थी अपनी मौत की तारीख? पढ़ें पूरी खबर..

Published by
Sidhu Moose Wala 295

Sidhu Moose Wala 295: जबसे सिद्धूमूसेवाला की हत्या हुई है तब से सिद्धू मूसे वाला के गाने व उनके बारे में अन्य तमाम चीजें उभर उभर कर सामने आ रहे हैं इसी क्रम में एक संख्या की बहुत तेजी से चर्चा की जा रही है,यह संख्या है 295..।
आपको बता दें कि इस संख्या के आधार पर उनके श्रोता यह दावा कर रहे हैं कि सिद्धूमूसेवाला को पता था कि 29 मई को उनकी हत्या हो जाएगी और 295 संख्या के माध्यम से वह पहले ही बता चुके थे।

लोगों की इस बात में कितना दम है और क्या है 295 संख्या का वास्तविक अर्थ यह सब हम आपको विस्तार से बताएंगे अतः आप इस पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

लोगों के अनुसार क्या है 295 का अर्थ

Sidhu Moose Wala 295

सबसे पहले हम बात करते हैं सिद्धू मूसे वाला के श्रोताओं के नजरिए की तो आपको बता दें कि हाल ही में सिद्धू मूसे वाला का एक गाना रिलीज हुआ था जिसका शीर्षक था “Sidhu Moose Wala 295″।
अब जबकि सिद्धूमूसेवाला की हत्या हो चुकी है तो उनके दर्शक ही कह रहे हैं कि सिद्धूमूसेवाला को पहले से ही उनकी मौत की तिथि पता थी इसीलिए उन्होंने अपनी गाने का शीर्षक 295 रखा था,ऐसा कहने के पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि सिद्धू की हत्या पांचवे महीने की 29 तारीख को हुई अर्थात उनके गाने का जो शीर्षक है उसमें 29 उनकी मौत की तिथि तथा 5 महीने की ओर इशारा कर रहा है।

सोशल मीडिया पर यह काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और इसी के आधार पर लोग यह दावा कर रहे हैं कि सिद्दू मूसे वाला को उनकी मौत की तिथि पहले से ही पता थी।

जानिए क्या है Sidhu Moose Wala 295 का अर्थ

Sidhu Moose Wala 295, अब हम आपको यह समझा देते हैं कि आखिर सिद्धू मूसे वाला के गाने के शीर्षक 295 का असली अर्थ क्या है, आपको बता दें कि सिद्धू मूसे वाला का यह गाना भारतीय दंड संहिता की 1860 धारा 295 पर आधारित है, इसका सिद्धूमूसेवाला की मौत से कोई लेना देना नहीं है।

आपको बता दें कि भारतीय दंड संहिता 1807 की धारा 295 उन लोगों पर कार्यवाही की बात करती है जो लोग किसी भी धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं इसी धारा को ध्यान में रखते हुए सिद्धूमूसेवाला ने यह गाना रिलीज किया था,सिद्धू मूसे वाला के इस गाने का उनकी मौत की तिथि से कोई लेना देना नहीं है ,लोग इस पर अनावश्यक तड़का लगाकर एक अनावश्यक वार्तालाप कर रहे हैं आप सभी को ऐसे अनावश्यक तर्कों से बचना चाहिए।

29 मई को हो चुकी है सिद्धूमूसेवाला की हत्या

Sidhu Moose Wala 295

आप सभी को पता है कि बदले की भावना से प्रेरित अटैक में 29 मई को पंजाब के मशहूर गायक सिद्धूमूसेवाला की बर्बरता से हत्या हो चुकी है ,बता दें कि सिद्धूमूसेवाला पर लगभग 6 गैंगस्टर ने चारों तरफ से घेरकर एके-47 से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी जिसमें सिद्धूमूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई थी जिसके बाद से सिद्धू मूसे वाला के फैंस में काफी निराशा है और वह सिद्धू की मौत के बारे में तमाम तरीके की बयान बाजी कर रहे हैं उसी में से सिद्धू मूसे वाला के इस गाने का उनकी मौत से मौत की तारीख से जोड़ देना।

11 साल का बच्चा सोनू चलाता है स्कूल, 35 बच्चों को पढ़ा कर बना दिया है इतना होशियार

Milk पीने से बचे ये चीजें खाने के बाद, उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान..

दूल्हे की वेशभूषा में हुआ था सिद्धू मूसे वाला का अंतिम संस्कार

Sidhu Moose Wala 295

अब जब बात सिद्धूमूसेवाला की हो रही है तो हम आपको एक बात और बता देना चाहते हैं कि सिद्धू का अंतिम संस्कार पूरी तरीके से दूल्हे की वेशभूषा में हुआ था, इसकी वजह भी हम आपको बता देना चाहते हैं आपको बता दें कि पंजाब में यह प्रचलन है कि अगर किसी अविवाहित युवक की मौत होती है तो उसे दूल्हे की तरह सजा कर अंतिम यात्रा पर भेजा जाता है और उसी रूप में उसका अंतिम संस्कार किया जाता है, क्योंकि सिद्दू मूसे वाला भी अविवाहित था अतः उसका भी अंतिम संस्कार दूल्हे के रूप में सजाकर किया गया है।

बहरहाल सिद्धूमूसेवाला की मौत की तिथि ना तो सिद्धू को पता थी और ना ही किसी और को और जैसा कि ऊपर दावा किया जा रहा है कि उनके गाने का शीर्षक 295, उनकी मौत की तिथि से संबंधित था वह बिलकुल झूठा है उसमें कोई दम नहीं है आपको ऐसी अफवाहों से बचना चाहिए।

Recent Posts