shahrukh khan: हाल में सोशल मीडिया पर एक ट्वीट धूम मचाते हुए वायरल हो रहा है । इस ट्वीट से इस बात का ख्याल होता है की ShahRukh Khan हमारे देश की एक एसी हस्ती है जिसके के नाम का डंका तो विदेश की जमीन पर भी बजता है। वैसे तो Shah Rukh Khan को दुनियाभर में सभी जानते है और उनकी एक अनोखी पहेचान है लेकीन इस ट्वीट से सभी को shahrukh khan की विदेशो में बढती जा रही लोकप्रियता का अंदाजा हो जाता है।
shahrukh khan यह एक ऐसा नाम है जीससे हर कोई परिचित है। भारत के अलावा विदेश में भी shahrukh khan करोड़ों के दिलों की धडकन है और उनके फैंस की गिनती लाखो करोडो के पार हैं, जो सिर्फ उनकी एक झलक पाने को भी बेचेन बेकरार रहते हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर shahrukh khan से संबंधित एक ट्वीट काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिससे दुनियाभर में ही इस सुपरस्टार के पॉप्युलर होने का अंदाजा लगाया जा सकता है ।
इस वायरल हो रहे ट्वीट में एक महिला ने बताया है कि किस तरह से shahrukh khan के एक फैन ने विदेश में भी बिना कोई भी जान पहेचान के उनकी उनकी सहायता की थी और पैसे भी नही लिए। इस भारतीय महिला का नाम अश्विनी देशपांडे है, जिनके ट्विटर बायो के मुताबिक वो अशोका यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स की प्रोफेसर हैं।
इस पोस्ट में
दरअसल बात यह है की, भारतीय प्रोफेसर अश्विनी देशपांडे ने इजिप्त के मिस्र में एक ट्रैवल एजेंट के साथ हुए अपने इंटरैक्शन को शेयर किया है । अपने इस एक्स्पीरियंस को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि,’मिस्र में मुजे एक ट्रैवल एजेंट को पैसे ट्रांसफर करने थे । किंतु पैसे ट्रांसफर करने में कुछ दिक्कतो का सामना करना रही थी । तभी ट्रैवल एजेंट ने कहा कि आप shahrukh khan के देश से हो। मुझे आप पर पुरा भरोसा है । मैं आपकी बुकिंग कर देता हूं, आप पेमेंट बाद में कर देना। लेकीन, किसी और मामले मे मैं ऐसा बिलकुल ही नहीं करता । लेकिन shahrukh khan के लिए तो कुछ भी कर दु! shahrukh khan तो किंग हैं। ‘
अब प्रोफेसर अश्विनी देशपांडे के इस ट्वीट पर Shah Rukh Khan के फैंस भी जमकर अपने रीएक्शन दे रहे हैं । Shah Rukh Khan के अन्य फैनस ने इस ट्वीट को शेयर किया है।
एक यूजर ने लिखा है- shahrukh khan तो रियल किंग हैं तो वही एक दुसरे एक यूजर ने लिखा है- सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी ShahRukh Khan के नाम की धूम है । कुछ यूजर्स ने अपने-अपने किस्से भी शेयर किये हैं।
एक यूजर ने कायरो में हुए अपने साथ एक खूबसूरत हादसे का जिक्र किया। ‘मैं जब कायरो में पिज्जा ले रहा था तो मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। जब डिलीवरी बॉय को यह मालूम हुआ कि मैं इंडियन हूं,तो उन्होंने मुझसे Shah Rukh Khan की तरह बांहे फैलाने की रिक्वेस्ट की, जैसा कि shahrukh khan ने DDLJ में मूवी में किया था और फिर उसने मेरे फाइनल ऑर्डर पर डिस्काउंट भी दिया था।
एक यूजर ने लिखा- ‘ये shahrukh khan की पहुंच के बारे में बताता है,
वे हमारे देश के लिए एक बेहद ही शानदार अंबैसडर हैं और जब कोई foreign जाता है तब उन्हें इस बातका एहसास होता हैं और हमे हिंदुस्तानी होने पर फ्ख्र महेसुस होता है।’ एक यूजर ने बताया कि रूस में भी shahrukh khan को बहुत पसंद किया जाता है।
लोगों के इन सभी जवाबों से एक बात तो साफ है की shahrukh khan की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने में मौजूद है।
वाह क्या हालत है, स्कूल से सभी शिक्षक गायब, बच्चे खेल रहे, दारू की बोतल पड़ी हुई है
साल 2022 के आखिरी तक खत्म हो जाएगा कोरोना, जानिए WHO के प्रमुख ने क्या कहा?
Shah Rukh Khan के व्यक्तित्व में एक एसा जादू है जिसका आकर्षण सभी आयु वर्ग के दर्शकों को पर छाया हुआ है। Shah Rukh Khan भारत के अलावा विदेश में भी सबसे पसंदीदा ‘सुपरस्टार्स’ में से एक हैं। कथित ड्रग मामले में उनके बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर शुरू हुए विवाद के ठीक बाद कई कंपनियों ने shahrukh khan के विज्ञापन गतिविधियों पर कुछ रोक लगा दी थी, लेकिन इससे भी कॉरपोरेट जगत में Shah Rukh Khan की लोकप्रियता में रत्ती बराबर भी कमी नहीं आई है। उद्योग जगत के विशेषज्ञों कंपनियों के अनुसार ने shahrukh khan के जो भी विज्ञापनों पर रोक लगा दी गई थी उनमें से सभी अब स्क्रीन पर फिर लौट आए हैं।
एज्यूकेशन से रिलेटेड कंपनी बायजूस ने भी ड्रग मामले के बाद Shah Rukh Khan के अभिनय वाले विज्ञापनों को प्रसारित करना बंध कर दिया था लेकीन अब इस बायजूस ने भी अपने विज्ञापन फिर से शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स और विमल पान मसाला जैसे ब्रांड के विज्ञापन में फिर नजर आने लगे हैं।