Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपनी अदाकारी से ही दर्शकों के दिलों में राज किया है। हालांकि आमिर खान को उनके फैंस मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर भी जानते हैं। हाल ही में खान ने एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया सम्मिट 2022 का हिस्सा बने तथा इसी दौरान एक्टर ने खुलासा करते हुए बताया कि वह एक समय पर फिल्मी दुनिया बिल्कुल छोड़ने वाले थे। वो एक्टिंग तथा निर्देशन दोनों से ही अपना नाता तोड़ने को तैयार थे।
इस पोस्ट में
Aamir Khan ने समिट के दौरान बात करते हुए यह कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान मुझे यह महसूस हुआ कि वह कभी अपने परिवार को समय नहीं दे पाए। मुझे बुरा लगने लगा कि वो बच्चों तथा परिवार से कई सालों तक दूर रहे। इसी वजह से परेशान होकर मैंने फिल्मी दुनिया छोड़ने का फैसला कर लिया था। मैं अपने सपनों के पीछे भाग रहा था तथा उन्हें पूरा करने की कोशिश भी कर रहा था। लेकिन इस सफर के दौरान ही मैंने अपनी परिवार पर थोड़ा भी ध्यान नहीं दिया। मैंने अपने परिवार के साथ बहुत कम समय बिताया। यहां तक कि जब मेरी बेटी को मेरी जरूरत थी तभी भी मैं उसके साथ नहीं था।
Aamir Khan यह कहते हैं कि इंसान के पास सबसे जरूरी रिसोर्स समय है। हमें भी मालूम है कि समय एक दिन निकल जाएगा लेकिन कब निकल जाएगा यह नहीं मालूम है। इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया तभी सबसे पहले परिवार को बताया। तब किरण (आमिर खान की एक्स वाइफ) रोने लगी थी। मैंने बाहर के लोगों को इसलिए नहीं बताया क्योंकि उन्हें लगता इसकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा आ रही है। तो प्रमोशन के लिए कर रहे हैं। मैंने यह सोचा वैसे भी मेरी फिल्में दो से 3 सालों में आती हैं। लोगों को पता भी नहीं लगेगा तथा मैं इंडस्ट्री से बाहर हो जाऊंगा।
जहर वाली टॉफी किसने खिलाई थी बच्चों को, 20 साल पहले भी किसी ने खिलाई थी जहर वाली टॉफी
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अब होंगे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष
Aamir Khan ने बताया कि पिछले 2 सालों में कुछ पल ऐसे भी आए हैं जब उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने के बारे में भी सोचा था। क्योंकि उनकी पर्सनल लाइफ पर भी बहुत असर पड़ रहा था। जबकि एक इंटरव्यू में आमिर खान ने इस बारे में खुलासा करते हुए यह कहा है कि उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने के बारे में सोचा था क्योंकि उन्हें यह लग रहा था कि वह सेल्फिश होकर अपनी पूरी एनर्जी सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर ही लगा रहे हैं तथा अपनी फैमिली को बिल्कुल भी समय नहीं दे पा रहे हैं। स्पेशली अपने बच्चों को।
Aamir Khan ने यह भी कहा जब मैं हीरो बना तो मैंने सोचा कि मेरी फैमिली हमेशा मेरे साथ ही है वह मैंने उन्हें हल्के में लेना शुरू कर दिया। मैं इसके बाद से दर्शकों के दिल जीतने की जर्नी पर निकल गया। हालांकि जब आप शुरुआत करते हैं तो आप बहुत मुश्किल काम करते हैं। लेकिन मैंने 30 से 35 साल तक इसी तरह काम करता रहा था। आमिर खान ने यह भी कहा कि मैं सेल्फिश हो गया था। मैं सिर्फ बारे में सोच रहा था।मैं अपने बच्चों के साथ तो था लेकिन उस तरह से नहीं था जैसा होना चाहिए। मुझे अब 56-57 की उम्र में इसका एहसास हो रहा है। मैं सोचता हूं कि अगर इस बात का एहसास मुझे 86 साल की उम्र में हुआ होता तो मैं क्या करता। कम से कम अभी भी तो मैं सुधर सकता हूं। मुझे यह नहीं पता कि मेरे बच्चे क्या चाहते हैं इसलिए यह एक बड़ी समस्या है।