Shahid Afridi: IPL (Indian Premier League) के 5 साल के मीडिया अधिकारों के लिए 48390 करोड़ रुपए के राजस्व हासिल करने से पाकिस्तान में खलबली सी मच गई है। ये खलबली उस समय और बढ़ गई। जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जैसा ने यह कहा कि आईसीसी एफटीपी में आईपीएल को ऑफिस ली ढाई महीने का विंडो मिलेगा। जिससे कि अन्य देशों के खिलाड़ी टूर्नामेंट में आराम से हिस्सा भी ले सकेंगे।
इस पोस्ट में
आईसीसी के एफटीपी में विंडो मिलने के बाद का मतलब यह है कि पाकिस्तान की द्विपक्षीय सीरीज भी प्रभावित हो सकती है। इसी बात से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। इसी पर Shahid Afridi से पूछा गया तो उन्होंने न केवल भारत का लोहा माना। बल्कि यह कहा कि पाकिस्तान को इससे नुकसान होगा। उन्होंने एक इंटरव्यू में यह कहा कि इससे बाजार तथा अर्थव्यवस्था (पाकिस्तान) नीचे आएगी। सबसे बड़ा (क्रिकेट) भारत है, वह जो कहेंगे वही होगा।
उल्लेखनीय है कि आतंकी गतिविधियों के कारण से पाकिस्तान की क्रिकेटरों को आईपीएल में खेलने पर बैन लगा रखा है। वहीं पर दूसरी तरफ पूरी दुनिया के क्रिकेटर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग से करोड़ों कमाते हैं।
बता दें कि शाह आखिर क्या कहा था? वर्ष 2027 में आईपीएल में 94 मैच खेले जाएंगे। कि प्रबंधन तथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर इसके असर के बारे में भी शाह ने बताया था कि यह एक ऐसा पहलू है जिस पर हम ने काम किया है। हालांकि अगले आईसीसी एफटीपी कैलेंडर से आईपीएल में ढाई महीने की अधिकारिक विंडो होगी। ताकि सभी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भाग ले सकें। हमने अलग-अलग बोर्डों के साथ ही आईसीसी के साथ भी चर्चा की है।
उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट तब तक मजबूत रहेगा जब तक कि विश्व क्रिकेट मजबूत रहेगा। मैं आपको इसका आश्वासन भी देता हूं। बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए प्रतिबद्ध है तथा यह केवल भारत बनाम आस्ट्रेलिया या फिर भारत बनाम इंग्लैंड जैसी श्रृंखलाओं के बारे में ही नहीं है। हम छोटे देशों के साथ भी खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हालांकि सभी प्रारूपों में सभी विपक्षी अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं को सम्मान दिया जाएगा। इसी महीने हम आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं।
आपको बता दे कि 13 जून इंडियन प्रीमियम लीग यानी कि आईपीएल के 5 वर्ष की मीडिया अधिकारों के लिए 48390 करोड़ रुपए के राजस्व हिस्सा लेने के बावजूद भी बीसीसीआई सचिव जय शाह आश्चर्यचकित नहीं है तथा उन्होंने जोर देकर यह कहा कि क्रिकेट की सबसे चर्चित t20 लीग में के पास तथा योगदान देने की क्षमता है।
33 साल की साहनी पीटीआईभाषा से खास बातचीत में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अगले भविष्य दौरा कार्यक्रम यानी कि एफटीपी आईपीएल के लिए ढाई महीने का विंडो यानी कि समय होगा।
Ukraine बच्चों के लिए रशियन पत्रकार ने 800 करोड़ में बेच दिया नोबेल पुरस्कार..
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कारियों ने ऐसी ट्रेन जलाई की सब धूं धूं करके जल गया
हालांकि आईपीएल मीडिया अधिकारों के लिए आक्रामक बोली के बारे में पूछे जाने पर शाह ने यह कहा कि हमने जिस प्रकार के आंकड़े हासिल किए हैं। उससे मैं वास्तव में ही खुश हूं। ये भारतीय क्रिकेट की अभूतपूर्व विकास क्षमता को भी दर्शाता है। जब की नीलामी हरित धारा के लिए रोमांचक होने वाली थी। हम इस लीग के वास्तविक मूल्य तथा संख्या का एहसान कराने में सक्षम रहे हैं। ये इसी का एक प्रमाण है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने से भारत में क्रिकेट को देखने के तरीके को भी बदल दिया है।
इसका प्रमाण डिजिटल अधिकारों की बोली में देखने को मिला। बीसीसीआई ने इस बार मीडिया अधिकार के लिए आधार मूल्य 32500 करोड रुपए रखा था। जो कि 5 वर्ष पहले के मुकाबले दोगुना था तथा शाह इससे अधिक रकम हासिल करने को लेकर अस्वस्थ थे।