स्टांप पेपर एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज होता है इसका उपयोग विभिन्न कामों में लिया जाता है।
इस पोस्ट में
Create E-Stamp Paper Online: इसका उपयोग जमीन की रजिस्ट्री कराने में एफिडेविट बनवाने में तलाक़ के पेपर बनवाने में किसी प्रकार का एग्रीमेंट करवाने में डिक्लेरेशन देने में आदि जगहों पर स्टांप पेपर का उपयोग बहुत ही जरूरी होता है स्टांप पेपर आप ऑफलाइन खरीद सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी बना सकते हैं आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन ई स्टांप कैसे बनाया जा सकता है।
eStamp वेबसाइट : https://www.shcilestamp.com/
इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको eStamp बनाने के लिए online payment पर क्लिक करना होगा।
हालांकि यह सुविधा अभी दिल्ली, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, त्रिपुरा, लद्दाख, चंडीगढ़, जम्मू एंड कश्मीर, पांडुचेरी, अंडमान एंड निकोबार के लिए ही उपलब्ध कराई जा रही है, धीरे-धीरे सभी स्टेट्स के लिए यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।
ऑनलाइन पेमेंट पर क्लिक करने के बाद आपको ओके करना होगा जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आपको रजिस्टर नाउ पर क्लिक करना होगा ।
फिर आपको एक यूजर नेम और आईडी बनाना पड़ेगा यूजर आईडी बनाने के साथ बाकी की डिटेल्स को भरना होगा।
बाकी की डिटेल्स को भर देने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को भरकर आगे के स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
ओटीपी भर लेने के बाद आपको एक ईमेल आएगा आपकी ईमेल आईडी पर उस मेल को ओपन कर के वेरिफाई कर लेना है ।
उसके बाद आपको दुबारा से लॉगिन करना होगा अपने बनाए गए यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा।
लॉगिन कर लेने के बाद आपको वह स्टेट सलेक्ट करना है जहा आपको इसकी डिलीवरी चाहिए साथ ही पता भी भरना होगा ।
इन तीनों ऑप्शन में जो आपको ज्यादा सुविधाजनक लगे आप उसका उपयोग कर सकते हैं। जैसे अगर किसी ने होम डिलीवरी फॉर eStamp सर्टिफिकेट के ऑप्शन को सिलेक्ट किया है तो आगे यह प्रोसेस फॉलो करने होंगे।
इस सर्टिफिकेट को प्रिंट से पहले आपको डॉक्यूमेंट का डिस्क्रिप्शन लिखना होगा जो की 200 कैरेक्टर से ज्यादा न हो, उसके बाद फर्स्ट पार्टी का नेम सेकंड पार्टी का नाम और पता यह भी भरना होगा। यदि आप eStamp को खुद से प्रिंट करना चाहते है तो ये स्टेप्स फॉलो करे।
भारत के लिए Gold Medal जितने के बाद ये खिलाडी क्यूं कूड़ा बिनने को मजबूर हैं
ये भर लेने के बाद आपको प्रिंट e स्टांप certificate पर क्लिक करना होगा।
आगे आप proceed to payment पर क्लिक करें।
यहां आपको net banking, यूपीआई(UPI), Card payment, phone pay आदि का पेमेंट ऑप्शन मिल जायेगा।
payment complete कर लेने के बाद आप eStamp सक्सेसफुली किसी भी प्रिंटर के द्वारा प्रिंट कर पाएंगे।
तो आपके लिए यह था ऑनलाइन ईस्टांप बनाने का पूरा तरीका, उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।