Categories: News

Jyoti Maurya SDM: रिश्वत और अफेयर के आरोपों में घिरी एसडीएम ज्योति मौर्य की जा सकती है नौकरी, कमांडेंट मनीष दुबे की नौकरी भी खतरे में

Published by
Jyoti Maurya SDM

Jyoti Maurya SDM: बरेली में एसडीएम पद पर तैनात ज्योति मौर्या केस में नया मोड़ सामने आया है। काफी दिनों से चर्चा का विषय बने इस मामले में एसडीएम ज्योति मौर्या सहित उनके कथित प्रेमी कमांडेंट मनीष दुबे की भी नौकरी जा सकती है । एसडीएम ज्योति मौर्या के पति एवम प्रयागराज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में तैनात आलोक मौर्य के सीएम योगी के जनता दरबार में लगाई गई गुहार के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए थे जिसके बाद होमगार्ड मुख्यालय ने प्रयागराज में तैनात डीआईजी को जांच का जिम्मा सौंपा था।

सीएम के जनता दरबार की तरफ से मामले की त्वरित जांच के आदेश के बाद जांच रिपोर्ट इसी सप्ताह आनी थी पर कुछ तबादलों के चलते अब ये रिपोर्ट अगले सप्ताह आयेगी । ऐसे में एसडीएम ज्योति मौर्या सहित कमांडेंट होमगार्ड मनीष दुबे पर विभागीय कार्यवाही की तलवार लटक रही है।

अगले सप्ताह आयेगी जांच रिपोर्ट

Jyoti Maurya SDM के पति एवम सफाई कर्मचारी आलोक मौर्य ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पत्नी की बेवफाई एवम भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई थी जिसके बाद सीएम कार्यालय की तरफ से मामले की जांच के आदेश प्रयागराज में तैनात डीआईजी को दिए गए थे। एसडीएम मामले में जांच रिपोर्ट इसी सप्ताह आनी थी पर आरोपों में घिरे कमांडेंट मनीष दुबे सहित कई अधिकारियों के तबादले के चलते जांच में देरी हुई । अब ये जांच रिपोर्ट अगले सप्ताह आयेगी। डीजीपी विजयकुमार मौर्य ने कहा कि इस मामले की जांच कर रहे प्रयागराज डीआईजी संतोष कुमार को जांच जल्द से जल्द पूरी करने के आदेश दिए गए हैं ।

आलोक मौर्य ने एसडीएम पत्नी पर लगाए हैं गंभीर आरोप

Jyoti Maurya SDM

बीते दिनों प्रयागराज में तैनात आलोक मौर्य ने पत्नी एवम बरेली में शुगर मिल में जीएम पद पर तैनात एसडीएम ज्योति मौर्या पर भ्रष्टाचार सहित कथित रूप से अन्य व्यक्ति से अफेयर रखने के आरोप लगाए थे । ये मामला देखते ही देखते सोशल मीडिया में छा गया था। आलोक ने आरोप लगाए थे कि उनकी पत्नी और एसडीएम ज्योति मौर्या ने उनसे छुपकर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से संबंध रखे । इतना ही नहीं उन्होंने पत्नी पर आरोप लगाया था कि वह कथित प्रेमी कमांडेंट मनीष दुबे के साथ उनकी हत्या की साजिश रच रही हैं ।

इसके बाद उन्होंने कुछ व्हाट्सएप चैट भी दिखाए थे जो कथित रूप से पत्नी ज्योति मौर्या एवम मनीष दुबे के बीच हुई बातचीत थी । इसके बाद से ये मामला लगातार सोशल मीडिया में सुर्खिया का विषय बना हुआ है। वहीं इसके बाद ज्योति और आलोक के कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं । आलोक ने आरोप लगाया कि ज्योति हर महीने लाखों रुपए को रिश्वत लेती हैं । उन्होंने 100 पन्नो की एक डायरी भी निजी चैनल को सौंपी है जिसमें कथित रूप से हर महीने देनदारों के नाम एवम रकम लिखी हुई है।

सीएम बीरेन सिंह ने अटकलों पर लगाया विराम,नहीं देंगे इस्तीफा; सरेआम फाड़ा गया इस्तीफा

दुनिया के हर सवाल का जवाब पता है 5 साल के इस बच्चे को

कमांडेंट संग 3 साल से अवैध संबंध रखने के लगाए आरोप

आलोक ने Jyoti Maurya SDM पर कमांडेंट मनीष दुबे संग अफेयर के आरोप लगाए थे। आलोक ने आरोप लगाए थे कि उनकी पत्नी एवम मनीष के बीच 2020 से संबंध हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी आरोप लगाए कि संबंधों की जानकारी होते ही उनके बीच दरार पड़ने लगी थी।

Jyoti Maurya SDM ने पति पर लगाए दहेज उत्पीड़न के आरोप,की तलाक की मांग

Jyoti Maurya SDM

विभागीय कार्यवाही की मांग कर रहे आलोक मौर्य पर पत्नी ज्योति मौर्या ने भी दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए प्रयागराज में उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बरेली में जीएम पद पर तैनात एसडीएम ज्योति मौर्या ने आरोप लगाया कि उनके पति आलोक उनसे 50 लाख रुपए और बंगला की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी इजाजत के बगैर आलोक ने उनके मोबाइल से छेड़खानी कर उसे हैक किया ।

Jyoti Maurya SDM ने इन आरोपों के साथ ही सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात आलोक से तलाक की मांग की है। एसडीएम ज्योति मौर्या का कहना है कि उनके पति आलोक ने शादी के समय उनसे अपनी नौकरी की जानकारी छुपाई और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होते हुए भी पंचायत राज अधिकारी होने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि आलोक ने उन्हें धोखे में रखकर शादी की।

2010 में हुई थी शादी,2016 में बनी एसडीएम

Jyoti Maurya SDM

प्रयागराज के धूमनगंज थाने के अंतर्गत झलवा क्षेत्र के रहने वाले आलोक की 2009 में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में पंचायत राज विभाग में नौकरी लगी थी । इसके बाद साल 2010 में आलोक को वाराणसी के चिरईगांव की रहने वाली ज्योति से शादी हुई थी । शादी के बाद ज्योति ने पति आलोक से सिविल सर्विसेज की तैयारी करने की इच्छा जताई जिसके बाद आलोक ने उन्हें प्रयागराज में तैयारी करवाई थी । वहीं 2016 में यूपीपीसीएस में ज्योति की 16 वीं रैंक आई थी जिसके बाद उनका चयन एसडीएम पद पर हो गया था । एसडीएम बनते हुए वह प्रयागराज के अलावा कौशांबी,प्रतापगढ़,लखनऊ आदि जिलों में भी रही ।

Recent Posts