Categories: तकनिकी

बाप रे! इस कंपनी के Scooter ने दिया 100किमी/ली. से अधिक का माइलेज, प्राइज बस स्प्लेंडर जितनी

Published by
Scooter

बेस्ट माइलेज का स्कूटर

Scooter: अब इस समय बाजार में ऐसे स्कूटर भी आने लगे हैं जो माइलेज कि अगर हम बात करें तो यह स्कूटर मोटर बाइक को भी पछाड़ दे रहे हैं हाल ही में एक ऐसा स्कूटर लांच हुआ है जो माइलेज के मामले में बाइक को भी मात दे रहा है इस स्कूटर का माइलेज 100किमी/ली से ज्यादा का मापा गया है।

अगर हम बात करें टू व्हीलर की तो स्कूटर को चलाना बाइक से ज्यादा आसान माना जाता है। इसके अलावा स्कूटर में बाइक की अपेक्षा स्टोरेज भी ज्यादा दिया रहता है । वैसे लोग स्कूटर की अपेक्षा बाइक को चलाना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि स्कूटर का माइलेज बाइक से कम होता है। दूसरे शब्दों में कहें तो स्कूटर बाइक से ज्यादा तेल की खपत करता है । लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि बाजार में ऐसी स्कूटर आने लगे हैं जो माइलेज के मामले में बाइक को भी पीछे छोड़ दे रहे हैं। ऐसा ही एक स्कूटर मार्केट में जल्द ही लांच हुआ है।

Scooter

यामाहा कंपनी ने लांच किया माइलेज वाला स्कूटर

यह Scooter लांच करने वाली जानी-मानी यामाहा कंपनी है।  यामाहा ने भारतीय ग्राहकों के बीच में जागरूकता पैदा करने के लिए माइलेज चैलेंज एक्टिविटी का एक प्रोग्राम आयोजित किया है जिसमें कंपनी ने अपने 125cc हाइब्रिड स्कूटर की माइलेज को टेस्ट किया है। जिसमें  स्कूटर की कई वैरायटी और रेंज को शामिल किया गया।

Scooter

आपको यह भी बता दें कि यामहा के इस स्कूटर की कीमत ₹76000 है । इस चैलेंज में 100 से अधिक ग्राहकों ने हिस्सा लिया है और  यामाहा के द्वारा बनाई गई इस स्कूटर की माइलेज 106किमी/ली. मापी गई है।

बाप रे! मक्का के छिलके से लाखों कमा सकते हैं कभी सोचा नहीं था

भारत में बढ़ी दिहाड़ी मजदूरों की आत्महत्या दर, सुसाइड करने वाला हर चौथा इंसान दिहाड़ी मजदूर

इस तरह कराया गया माइलेज टेस्ट

चैलेंज में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 30 किलोमीटर का सफर तय करना था और यह 30 किलोमीटर का सफर ट्रैफिक तथा उतार चढ़ाव वाली खुली सड़कों का मिश्रण था। इस चैलेंज में माइलेज टेस्ट के साथ-साथ स्कूटर के सस्पेंशन ब्रेकिंग और रफ्तार संबंधित चीजों की भी टेस्टिंग हुई।

इन्हें मिला सबसे ज्यादा माइलेज

सबसे ज्यादा माइलेज पाने वाले  प्रतिभागी को उपहार और सर्टिफिकेट दिया गया है. पांच विजेताओं की लिस्ट इस प्रकार है. 
1. रिया -106.89 kmpl
2. जॉनसन थॉमस – 106 kmpl
3. अवनि – 104.27 kmpl
4. जनेशो – 101.29 kmpl
5. मनु – 97.53kmpl

Recent Posts