फतेहपुर: वैन में लगी आग स्कूल परिसर में गैस री-फिलिंग की वजह से, बच्चों की बची जान

Published by

कोतवाली के जहानपुर क्षेत्र में स्थित आरएसजी इंटर कॉलेज स्कूल परिषद में खड़ी वैन में री-फीलिंग के दौरान ही आग लगने से वहां पर भागदौड़ मच गई। जबकि उस समय स्कूल के अंदर 100 से अधिक छात्र फस गए हैं। चूंकि कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ लेकिन फिर भी आग से दो वैन, दो साइकिल और बाइक जल गई। आग लगने की वजह से वैन के टायर फटने तथा शीशे टूटने की आवाज बहुत दूर तक फैल गई तथा काला धूंआ 1 किमी की दूरी तक फैल गया। जिसकी वजह से आसपास रहने वाले पुरुष, बच्चे और महिलाएं घरों से बाहर आ गई।

मंगलवार को नगर के जहानपुर में स्थित इंटर कॉलेज स्कूल परिसर में दोपहर लगभग 2:30 बजे छुट्टी के बाद बच्चों को घर ले जाने के लिए दो वैन स्कूल परिषद में आकर खड़ी हुई। वैन चालक ने एक वैन में एलपीजी गैस सिलेंडर से वैन सिलेंडर मैं गैस को भरना शुरू कर दिया। तभी अचानक से वैन आग लग गई तथा आग की चपेट में दोनों वैन आ गए। इस प्रचंड आग से उठा हुआ धूंआ आस पास फैल गया।

इस मामले की जांच एसडीएम ने बैठाई

एसडीएम अवधेश कुमार निगम ने यह बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए पूर्ति विभाग की टीम गठित कर दी गई है। वहीं पर सीओ योगेंद्र सिंह मलिक ने यह कहा कि जांच कराई जा रही हैं। अवैध री-फिलिंग पाए जाने पर कार्यवाही जरूर होगी।

Share
Published by

Recent Posts