3 CRPF Troopers Injured: नक्सली मुठभेड़ में केंद्र रिज़र्व पुलिस फोर्स के 3 जवान घायल

Published by
3 CRPF Troopers Injured

3 CRPF Troopers Injured: 21 मार्च 2022 यानी आज सुबह छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले के रायपुर में नक्सलियों और CRPF के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 3 जवान घायल हो गए, और विशेष सुविधा वाले मेडिकल सेंटर में सभी जवानों का इलाज चल रहा था। बस्तर के डीजी पी सुंदरराज ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “घायल जवानों की स्थिति स्थिर है ” ।

तीन पुलिसकर्मी हैं,घायल

3 CRPF Troopers Injured

एलमागुंडा कैंप के पास सुबह-सुबह अचानक नक्सली और CRPF के जवान आमने सामने आ गए। और देखते ही देखते स्थिति गम्भीर हुआ और दोनों पक्षों की ओर से गोला बारूद चलने लगा। यह घटना सुबह 6 बजे की है, जिसमें हेड कांस्टेबल हेमंत चौधरी, कांस्टेबल बसप्पा व ललित बाग घायल हो गए।

पहले भी हो चुकी है, ऐसी घटना

3 CRPF Troopers Injured

1 मार्च 2022 को भी ऐसा ही घटना सुकमा के पोटकपल्ली पुलिस कैंप पर भी हुआ था , जहां नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दिया था कैम्प में मौजूद जवानों ने भी मुहतोड़ जवाब दिया और माओवादी भाग खड़े हुए लेकिन स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का एक जवान भी घायल हो था।

ऐसा गांव जहाँ हिन्दू और मुस्लिम आपस में शादी करते है एक परिवार में भाई हिन्दू तो दूसरा भाई मुस्लिम

देर रात सड़क पर लगाईं दौड़, जानें आखिर कौन है प्रदीप मेहरा जिसके जज्बे को सलाम कर रहा हिंदुस्तान?

नक्सलियों में बौखलाहट का नतीजा

3 CRPF Troopers Injured

इस फायरिंग को नक्सलियों की बौखलाहट के तौर पर देखा जा रहा है , अभी इलाके की घेराबंदी कर दिया है। और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में रविवार को चार महिला नक्सलियों सहित 19 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण भी किया था।



Recent Posts