Categories: क्रिकेट

Saurabh Ganguly के ट्वीट ने मचाया तहलका…लोगों ने उड़ा दी BCCI से इस्तीफे की अफवाह

Published by
Saurabh Ganguly

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज रहे सौरभ गांगुली के नाम से आप सभी परिचित होंगे और इनकी उपलब्धियां भी आप सभी जान रहे होंगे,विगत दिवस सौरव गांगुली के एक ट्वीट ने पूरे क्रिकेट जगत में और साथ ही साथ सौरभ गांगुली से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों में खलबली मचा दी और सुर्खियों में यह बात चलने लगी कि सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से इस्तीफा दे देंगे।
इस पूरे मामले पर सौरव गांगुली की क्या प्रतिक्रिया रही और यह खबरें क्यों फैली इस पर हम आपको विस्तार से बताएंगे तब तक आप हमारे साथ अंत तक बने रहे

Saurabh Ganguly ने लिखा था यह ट्वीट

पूरे प्रकरण को समझने के लिए सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि आखिर सौरव गांगुली ने अपने ट्वीट में लिखा क्या था, आपको बता दें कि सौरव गांगुली ने अपने ट्वीट में लिखा कि “मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बना रहा हूं जो मुझे लगता है कि शायद बहुत से लोगों की मदद करेगा, मुझे आशा है कि मेरे जीवन के इस अध्याय में प्रवेश करते ही आप सब समर्थन जारी रखेंगे”।
सौरभ गांगुली के इस ट्वीट के सभी लोगों ने अलग-अलग अर्थ लगाए और सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली के बारे में तमाम तरीके की बातें होने लगी।

क्या-क्या फैली अफवाह

एक नजर में, आपको यह भी बता देते हैं कि सौरव गांगुली के इस ट्वीट के बाद सौरव गांगुली के बारे में लोग क्या-क्या अफवाह फैलाने लगे, कुछ लोगों ने अर्थ यह लगाया कि सौरव गांगुली की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से कुछ अनबन चल रही है जिसके चलते उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है अथवा देने की तैयारी कर रहे हैं,जबकि वहीं पर कुछ और लोगों ने यह कयास लगाना शुरू कर दिया कि अब सौरव गांगुली भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करेंगे और राजनीति में प्रवेश लेंगे,लेकिन यह सभी बातें महज अफवाह निकली जिनका कुछ ही समय बाद खंडन हो गया।

अफवाहों पर क्या बोले Saurabh Ganguly

Saurabh Ganguly

Saurabh Ganguly के ट्वीट का गलत अर्थ लगाकर उनके इस्तीफे और भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन करने की अफवाह इस कदर फैलने लगी थी मामले को शांत करने के लिए स्वयं सौरभ गांगुली को स्पष्टीकरण देना पड़ा।
सौरव गांगुली ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से इस्तीफा नहीं दिया है और ना ही उनकी ऐसी कोई योजना है, इसके अतिरिक्त राजनीतिक क्षेत्र से जुड़ी हुई अफवाहों पर भी उन्होंने विराम लगाते हुए हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है, सौरव गांगुली के स्पष्टीकरण के बाद यह मामला थोड़ा शांत हुआ।

क्या था Saurabh Ganguly के ट्वीट का अर्थ

लौकी की तरह दिखता है यह आम, IPS Subhash Dubey भी हो गए कन्फ्यूज, पढ़िए पूरी खबर

सोनू को कौन बदनाम कर रहा है, सोनू ने दिया उन पत्रकारों को जवाब

अब हम आपको यह भी बता देना चाहते हैं कि आखिर सौरव गांगुली के उस ट्वीट का अर्थ क्या था जिस ट्वीट के बाद लोगों ने तमाम तरीके की अफवाह फैलाना शुरू कर दिया?
दरअसल बात यह है कि सौरभ गांगुली शिक्षा से जुड़ा हुआ एक ऐप लॉन्च करने जा रहे हैं यह ट्वीट उनका इसी ऐप की भावी योजनाओं के संदर्भ में था जिसमें उन्होंने आशा की थी कि उनके नए व्यवसाय में भी लोगों को लोगों का साथ उन्हें मिलता रहेगा, लेकिन पढ़ने वाले लोगों ने इसका अलग अर्थ लगाया और सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफे और भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन करने की खबरें फैलाना शुरू कर दिया, बहरहाल सौरव गांगुली के स्पष्टीकरण के बाद से यह पूरा मामला शांत हो गया है।

नासमझी में हो रहा सोशल मीडिया का गलत प्रयोग

Saurabh Ganguly

यहां पर एक बात खास तौर पर गौर करने की है कि सोशल मीडिया पर नासमझी की वजह से लगातार लोग अव्यवस्थाएं फैलाते रहते हैं लिखने वाले का उद्देश्य कुछ और होता है और पढ़ने वाले उसका अर्थ कुछ और समझ कर तमाम तरीके की अफवाह फैला देते हैं,इसलिए इस बात पर खास ध्यान रखने की जरूरत है कि जब कोई व्यक्ति कुछ लिखे तो उसके निहितार्थ को समझने का प्रयास किया जाए ना की उसके मन माने अर्थ लगाकर अनावश्यक विवाद या व्यवस्थाएं उत्पन्न की जाए।
सौरभ के ट्वीट से उत्पन्न हलचल के बारे में आप क्या सोचते हैं,

Saurabh Ganguly बीसीसीआई से इस्तीफा दे सकते हैं अथवा भारतीय जनता पार्टी को राजनीति के तौर पर ज्वाइन कर सकते हैं इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं…?

Recent Posts