Sara Ali Khan
Sara Ali Khan: अभिनेत्री सारा अली खान ने real में न सिर्फ box ऑफिस पर बल्कि अपनी अद्भुत acting से प्रशंसकों के दिलों और दिमागों में भी अपनी मजबूत इमेज बनाई है. अगर हम देखें तो सारा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन, स्टाइल और personal लाइफ स्टाइल के कारण भी हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं.
सारा अली खान वर्तमान में अगर माना जाए तो कथित तौर पर सिंगल हैं हालाँकि समय-समय पर उनका कई स्टार्स के साथ अफेयर से नाम जुड़ता रहता हैं. आज इस लेख में हम सारा अली खान के जो भी अफेयर्स है उनके बारे में जानेगे.
इस पोस्ट में
ये भी कहा जाता है कि सारा अली खान कभी शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर को date कर रही थीं. वह कॉफी विद करण शो में ईशान खट्टर के बारे में जिक्र कर रही थीं, जब उन्होंने कहा कि मैंने दो फिल्मी brother में से एक को ही डेट किया है. सारा अली खान और ईशान खट्टर को एक दूसरे के साथ समय बिताते हुए date par कई बार देखा गया.
हर्षवर्धन कपूर और सारा अली खान के अफेयर और डेटिंग की खबरें भी किसी से छिपी नहीं हैं. सोशल मीडिया पर हर्षवर्धन कपूर और सारा अली खान की फोटो ने प्रशंसकों का ध्यान कई बार अपने तरफ खींचा हैं. लेकिन दोनों के बीच के ब्रेकअप की वजह क्या थी ये अभी तक अज्ञात हैं इसके बारे में कोई अपडेट नहीं मिला
मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो अभिनेत्री सारा अली खान एक पॉलिटीशियन के पोते को भी डेट कर चुकी हैं. दरअसल वह राजनेता सुशील कुमार शिंदे के पोते वीर पहाड़िया थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कई फोटोज भी शेयर की थी. लेकिन ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस सारा अली खान ने उन तस्वीरों को भी डिलीट भी कर दिया.
महिलाओं के कपड़े सिलते सिलते ये भाई साहेब महिलाओं की आवाज में गाना गाने लगें
ज़िद कहे या फिर पागलपन, 39वां बार रिजेक्ट के बाद मिला Google में जाॅब..
Sara Ali Khan और कार्तिक आर्यन की बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पसंदीदा और चर्चित जोड़ी में से एक हैं. कई midia रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया हैं कि अभिनेत्री सारा अली खान का कार्तिक आर्यन पर काफी क्रश था और वे एक-दूसरे बहुत समय से डेट कर रहे थे. लेकिन यह रिश्ता बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया. लव आजकल 2 के रिलीज होने के बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे.