Categories: Bollywood newsViral

Sapna Choudhary अब Dance के बाद से अपनी दवाइयों से लोगों का इलाज करेंगी, जानिए इसके बारे में

Published by

Sapna Choudhary: Dancing Queen Sapna Choudhary आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। अभी हाल ही में देसी स्टाइल में अपनी एक डांस वीडियो को शेयर किया है। इंटरनेट वर्ल्ड में सपना चौधरी का ये वीडियो धमाल मचा रहा है।

Sapna Choudhary

वायरल हो रहा है Sapna Choudhary का दिलकश अंदाज


एक बार फिर से Sapna Choudhary ने अपने लटके झटकों से लोगों को दीवाना बना दिया है। वायरल हो रहे वीडियो में सपना चौधरी का दिलकश अंदाज नजर आ रहा है। हालांकि देसी स्टार वाइट सूट में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि सपना सॉन्ग “तेरा कोई मुकाबला नहीं” पर अपनी दिलकश अदा नहीं दिखा रही है ‌



Sapna Choudhary की इस डांस वीडियो को अभी तक करोड़ों ब्यूज मिल चुके हैं। सपना चौधरी ना सिर्फ म्यूजिक बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है। बल्कि डांसिंग क्वीन बिग बॉस की में भी नजर आ चुकी है। बिग बॉस की बासी एक्ट्रेस को लोकप्रियता में काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिला।



Sapna Choudhary को डॉक्टर ऑफ फिलाॅसफी की मानद उपाधि से भी सम्मानित किया जा चुका है

Sapna Choudhary




हरियाणवी क्वीन Sapna Choudhary एक जानी-मानी डांसर और सिंगर भी हैं। वो अपने लटके झटकों से स्टेज पर हंगामा मचा दिया है। हालांकि फैंस भी उनके डांस के मूव्स से दीवानी हो जाते हैं। अपने डांस से लोगों को दीवाना बनाने वाली सपना चौधरी के साथ एक और भी उपलब्धि को जोड़ दिया है। राजस्थान की निम्स यूनिवर्सिटी ने सिंगर तथा डांसर को डॉक्टर आफ फिलाॅसफी की मानद उपाधि से भी सम्मानित किया जा चुका है। हालांकि सपना को यह उपाधि करना इलाके में उनके विशेष योगदान के लिए दी जा चुकी है।

जब सब नेता संसद में थे, बेच दिया था संसद नटवरलाल कितना सातिर थे बता रहे ये बाबा

Ukraine महिला 3 हजार किमी दूर से मंगवाना चाहती है स्पर्म, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Sapna Choudhary द्वारा भेजे गए मरीजों का उपचार मुक्त होने वाला है निम्स


बता दें कि निम्स विवि के कुलपति बलवीर सिंह तोमर ने सपना चौधरी को इस सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। इसी उपाधि को पाकर डांसर बहुत खुश है। इस उपाधि से सम्मानित होने के उपरांत ही सपना चौधरी ने बोला है कि निम्स में उनके द्वारा भेजे गए मरीजों का उपचार मुक्त होने वाला है। उनके इस आग्रह पर विवि के कुलपति बलवीर सिंह तोमर ने भी उन्हें आश्वासन भी प्रदान किया है।


दरअसल निम्स यूनिवर्सिटी में सपना चौधरी द्वारा भेजे गए मरीजों का उपचार तो होगा ही इसके साथ ही साथ उनके भेजे गए मैक्सिमम 50 छात्र छात्राओं को मुफ्त में शिक्षा भी दी जाने वाली है। वहीं पर सपना चौधरी के वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो वो रियलिटी टीवी शो बिग बॉस दिखाई देखी चुकी है।


Recent Posts