Categories: सिनेमा

Sapna Chaudhary: सपना चौधरी पर डांस का प्रोग्राम कैंसिल करने व टिकट का पैसा वापस नहीं देने का आरोप

Published by
सपना चौधरी पर पैसे वापस न करने का लगा आरोप

लखनऊ में ACJM (अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) शांतनु त्यागी ने डांसर सपना चौधरी के खिलाफ बुधवार को गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है। यह मामला डांस प्रोग्राम कैंसिल करने तथा टिकट धारकों का पैसा भी वापस नहीं देने का है। 22 नवंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी।

इस मामले की ‘एफआईआर’ एसआई फिरोज खान ने थाना आशियाना में 14 अक्टूबर 2018 को दर्ज कराई थी। जिसमें इस कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, पहल इंस्टिट्यूट के इवाद अली, अमित पांडे, रत्नाकर उपाध्याय और नवीन शर्मा के साथ ही सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) को भी नामजद किया गया था।

कौन सा टॉनिक पि कर आए हैं, बस कोई चिल्लाए जा रहा, किसी का चप्पल खो गई पता नहीं चला, अखिलेश की रैली

शख्स ने ऑटो को बना दिया आलिशान आशियाना, टैलेंट से कायल होकर आनंद महिंद्रा ने दिया बेहतरीन ऑफर

3 साल पुराना है मामला सपना चौधरी

प्रोग्राम 13 अक्टूबर 2018 को होने वाला था. (Sapna Chaudhary)

स्मृति उपवन में 13 अक्टूबर 2018 को दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक सपना समेत अन्य कलाकारों का प्रोग्राम था। जिसके लिए प्रत्येक व्यक्ति पर 300 रुपए में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन टिकट भेजा गया था। इस प्रोग्राम को देखने के लिए हजारों टिकट धारक वहां पर मौजूद थे। लेकिन सपना चौधरी रात 10 बजे तक नहीं आई, तो इस पर दर्शकों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

इसके बाद से टिकट धारकों का पैसा भी वापस नहीं किया गया। अदालत ने 4 सितंबर 2021 को इस मामले में सपना चौधरी की डिस्चार्ज अर्जी खारिज कर दी थी। अब सपना चौधरी समेत अन्य सभी आरोपियों पर भी आरोप की कार्यवाही होनी है।

Share
Published by

Recent Posts